ETV Bharat / state

जल शक्ति विभाग के पंप ऑपरेटर से मारपीट मामला, महासंघ ने DC से जल्द कार्रवाई की उठाई मांग

जल शक्ति विभाग हमीरपुर मंडल के अंतर्गत पंप हाउस चबूतरा में पंप ऑपरेटर से मारपीट के मामले में जल शक्ति विभाग अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने कार्रवाई करने की मांग उठाई है. संघ के पदाधिकारियों का यह भी कहना है कि कुछ दिन पहले ही हमीरपुर में जल शक्ति विभाग के एक एसडीओ और कनिष्ठ अभियंता पर भी हमला हुआ था और उन्हें भी गंभीर चोटें लगी थी

author img

By

Published : Mar 27, 2021, 6:19 PM IST

Water Power Department Non-Gazetted Employees Federation  demands action in case of assault on  pump operator
जल शक्ति विभाग के पंप ऑपरेटर से मारपीट मामले में महासंघ ने DC से की जल्द कार्रवाई की मांग

हमीरपुरः पंप हाउस चबूतरा में पंप ऑपरेटर से मारपीट के मामले में जल शक्ति विभाग अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने कार्रवाई करने की मांग उठाई है. संघ के पदाधिकारियों ने डीसी हमीरपुर से शनिवार को मुलाकात की है.

संघ के पदाधिकारियों का यह भी कहना है कि कुछ दिन पहले ही हमीरपुर में जल शक्ति विभाग के एक एसडीओ और कनिष्ठ अभियंता पर भी हमला हुआ था और उन्हें भी गंभीर चोटें लगी थी. ऐसे में मामले की गंभीरता को समझते हुए जिला प्रशासन को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए.

पढ़ें: MC चुनाव निपटते ही मंडी सीट पर अचानक होगा धमाका

डीसी हमीरपुर से मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग

जल शक्ति विभाग राजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष बिहारी लाल भारद्वाज का कहना है कि इस मामले में महासंघ ने डीसी हमीरपुर से त्वरित कार्रवाई करने की मांग उठाई है. इस तरह की घटनाएं अगर लगातार पेश आएंगी, तो कर्मचारियों का कार्य करना मुश्किल हो जाएगा.

वीडियो.

इससे पहले भी हमीरपुर जिला में एक एसडीओ और जेई पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था. उस मामले में भी पुलिस ने केस दर्ज किया था. वहीं, अब एक और मामला सामने आया है. ऐसे में इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की जिला प्रशासन से मांग उठाई गई है.

घायल पंप ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल

बता दें कि चबूतरा में शुक्रवार रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. यहां ड्यूटी पर तैनात पंप ऑपरेटर अजय कुमार पुत्र रंजीत सिंह निवासी रीह को बुरी तरह घायल किया गया. उसे बांध कर पीटा गया. पंप हाउस का सामान मोटर स्टाटर, तांबे की तार आदि को चुरा लिया गया है.

गंभीर रूप से घायल पंप ऑपरेटर का सुजानपुर सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया गया है. विभाग की तरफ से पुलिस को भी इस बारे में शिकायत सौंप दी गई है. अब इस मामले में डीसी हमीरपुर से संघ के पदाधिकारियों ने जल्द कार्रवाई करने की मांग उठाई है.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी को सजा, जेल में बिताएगा 10 साल

हमीरपुरः पंप हाउस चबूतरा में पंप ऑपरेटर से मारपीट के मामले में जल शक्ति विभाग अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने कार्रवाई करने की मांग उठाई है. संघ के पदाधिकारियों ने डीसी हमीरपुर से शनिवार को मुलाकात की है.

संघ के पदाधिकारियों का यह भी कहना है कि कुछ दिन पहले ही हमीरपुर में जल शक्ति विभाग के एक एसडीओ और कनिष्ठ अभियंता पर भी हमला हुआ था और उन्हें भी गंभीर चोटें लगी थी. ऐसे में मामले की गंभीरता को समझते हुए जिला प्रशासन को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए.

पढ़ें: MC चुनाव निपटते ही मंडी सीट पर अचानक होगा धमाका

डीसी हमीरपुर से मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग

जल शक्ति विभाग राजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष बिहारी लाल भारद्वाज का कहना है कि इस मामले में महासंघ ने डीसी हमीरपुर से त्वरित कार्रवाई करने की मांग उठाई है. इस तरह की घटनाएं अगर लगातार पेश आएंगी, तो कर्मचारियों का कार्य करना मुश्किल हो जाएगा.

वीडियो.

इससे पहले भी हमीरपुर जिला में एक एसडीओ और जेई पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था. उस मामले में भी पुलिस ने केस दर्ज किया था. वहीं, अब एक और मामला सामने आया है. ऐसे में इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की जिला प्रशासन से मांग उठाई गई है.

घायल पंप ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल

बता दें कि चबूतरा में शुक्रवार रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. यहां ड्यूटी पर तैनात पंप ऑपरेटर अजय कुमार पुत्र रंजीत सिंह निवासी रीह को बुरी तरह घायल किया गया. उसे बांध कर पीटा गया. पंप हाउस का सामान मोटर स्टाटर, तांबे की तार आदि को चुरा लिया गया है.

गंभीर रूप से घायल पंप ऑपरेटर का सुजानपुर सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया गया है. विभाग की तरफ से पुलिस को भी इस बारे में शिकायत सौंप दी गई है. अब इस मामले में डीसी हमीरपुर से संघ के पदाधिकारियों ने जल्द कार्रवाई करने की मांग उठाई है.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी को सजा, जेल में बिताएगा 10 साल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.