सुजानपुर: उपमंडल सुजानपुर की ग्राम पंचायत ऊहल का विभाजन कर बनाई गई नई पंचायत लगदेवी में लड़ियार गांव को शामिल करने पर ग्रामीणों ने असहमति जताई है. ग्रामीणों ने डीसी हमीरपुर से उनके गांव को पुरानी पंचायत में ही रहने देने की मांग की है. अपनी इस मांग को लेकर ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने विधायक सुजानपुर राजेंद्र राणा की अगुवाई में डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा को ज्ञापन सौंपा.
ग्रामीणों ने कहा है कि वे नई पंचायत गलदेवी में नहीं जाना चाहते हैं. ग्रामीण कुलदीप सिंह ने बताया कि नई पंचायत बनने से ग्रामीणों की समस्याएं बढ़ जाएंगी. उन्होंने कहा कि पुरानी पंचायत ऊहल पांच सौ मीटर की दूरी पर है. वहीं, अब नई पंचायत लगदेवी तीन किलोमीटर की दूरी पर है. इसलिए ग्रामीणों की मांग है कि उनके लड़ियार गांव को पुरानी पंचायत में ही रहने दिया जाए. उन्होंने बताया कि नई पंचायत के लिए उन्हें पैसेल खर्च करके जाना पड़ेगा.
ग्रामीण जगदीश ने बताया कि नई पंचायत की घोषणा से कोई भी ग्रामीण खुश नहीं हैं. कई गांवों को नई पंचायत बहुत दूर पड़ रही है. उन्होंने कहा कि नई पंचायत में आने जाने के लिए चार किमी की दूरी लगती है. बुजुर्गों और महिलाओं को नई पंचायत में आवाजाही करना परेशान कर सकता है. इसलिए डीसी हमीरपुर से मांग की है कि ग्रामीणों की समस्या को हल किया जाए.
वहीं, सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि ऊहल में नई ग्राम पंचायत लगदेवी बनाई गई है, लेकिन ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों को नई पंचायत बहुत दूर पड़ेगी. उन्होंने बताया कि नई पंचायत के गठन के बाद तीन किमी से ज्यादा लंबा सफर करना पड़ेगा, जिससे लोगों को आना जाना मुश्किल भरा होगा.
ये भी पढ़ें: सालों बाद भी अंबेडकर भवन को नसीब नहीं हुई छत, स्थानीय लोगों ने की ये अपील