हमीरपुर: हमीरपुर जिला की ख्याह पंचायत के धंगोटा गांव के ग्रामीणों ने डीसी हमीरपुर को शिकायत पत्र सौंपा है. ग्रामीणों ने गांव में बनाए जा रहे श्मशान घाट के विरोध में यह शिकायत पत्र जिला प्रशासन को सौंपा है.
ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि यहां पर मनमर्जी से काम कर रहे हैं, जिस वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जहां श्मशान घाट बनाने की बात कही जा रही है, वहां उनके पौराणिक बावड़ी है. यहां श्मशान घाट के निर्माण से लोगों को पेयजल दिक्कत का सामना करना पड़ेगा.
महिला कौशल्या देवी का कहना है कि कई बार पंचायत को इस काम से हो रही परेशानी के बारे में अवगत करवाया गया है, लेकिन उनकी समस्या कि कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है. इस वजह से वह डीसी हमीरपुर से मिलने आए हैं.
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि वह एससी वर्ग से संबंध रखते हैं, जिस वजह से उनके साथ इस तरह से व्यवहार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वहां अधिकारियों को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उनकी कहीं पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने उपायुक्त हमीरपुर से इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग उठाई है.
पढ़ें: बारिश के कारण चिकनी बैहल बलोली सड़क मार्ग पर भरा पानी