सुजानपुर/हमीरपुर: कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में कर्फ्यू लागू है. जिला हमीरपुर में दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने पर प्रशासन ने दो क्षेत्रों को कंटेनमेंट व वफर जोन में तब्दील कर दिया है. प्रशासन ने कंटेनमेंट व वफर जोन में आने वाली पंचायतों के प्रतिनिधियों को अपने स्तर पर सड़कों पर पहरेदारी करने के निर्देश दिये हैं, ताकि कोई भी बाहर का व्यक्ति पंचायत के अंदर और न ही पंचायत का व्यक्ति बाहर जा सके.
हमीरपुर जिला की बल्ह पंचायत भी वफर जोन में आती है. इस पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा संपर्क मार्गों की निगरानी रखी जा रही है. बता दें कि हमीरपुर जिला में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की अभी तक कोई ट्रैवल हिस्ट्री सामने नहीं आई है, जिसको देखते हुए प्रशासन ने जिला के दोनों क्षेत्रों को कंटेनमेंट व बफर जोन में तब्दील किया है.
वहीं, बल्ह पंचायत के प्रधान युद्धवीर सिंह ने बताया कि डीसी हमीरपुर के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही पंचायत के सम्पर्क मार्गों पर स्थानीय लोगों और पंचयात प्रतिनिधियों द्वारा निगरानी रखी जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव की सीमाओं पर लगातार पहरेदारी की जा रही है.
सभी लोग कोरोना महामारी से बचाव के लिए नियमों का पालन कर रहे हैं और लोगों को कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा जिला में घर द्वार तक जरूरी सामान पहुंचाने के लिए गाड़ियों को पास सुविधा मुहैया करवाई गई है, ताकि लोग घरों से बाहर न निकलें और कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाया जा सके.
ये भी पढ़ें: कोविड-19: सिरमौर में वर्दी वाले 'देवदूत', 160 KM का सफर कर मरीज को पहुंचाई दवाई