हमीरपुर: प्रदेशभर के साथ-साथ जिला हमीरपुर में भी 17 मई से 18 से 44 वर्ष तक के आयु वर्ग के लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन किया जाएगा. डीसी हमीरपुर देबश्वेता बनिक ने शनिवार को कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियों को लेकर आयोजित जिला टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिले में पहले चरण में टीकाकरण के लिए 5 दिन में कुल 66 सत्र आयोजित होंगे.
17 मई से 18-40 साल के लोगों को लगेगा टीका
डीसी हमीरपुर देबश्वेता बनिक ने कहा कि देशभर में चल रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन की मुहिम जोर-शोर के साथ चली हुई है. लंबे समय से 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोग भी वैक्सीनेशन के लिए इंतजार कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्हें केंद्र एवं प्रदेश सरकार से कोविड वैक्सीनेशन की 6,600 डोज मिली हैं. अब 17 मई से 18-40 वर्ष तक के आयु वर्ग के लोगों की वैक्सीन दी जाएगी.
सुबह 9 से शाम 4 बजे तक किया जाएगा वैक्सीनेशन
डीसी हमीरपुर देबश्वेता बनिक ने बताया कि 17, 20, 24, 27 एवं 31 मई को पात्र लोगों को टीके लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि सभी स्वास्थ्य खंडों में दो स्थानों पर और मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में एक सत्र आयोजित होगा. इस तरह पहले 4 दिन 13-13 सत्र आयोजित किए जाएंगे, जबकि अंतिम दिन 14 सत्र आयोजित किए जाएंगे. वैक्सीनेशन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक की जाएगी.
ये भी पढ़ें: कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों का हाथ थामेगी कांग्रेस, बालिग होने तक हर महीने दिए जाएंगे 2 हजार रुपए