हमीरपुर: इंस्पायर मानक अवॉर्ड योजना के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता की नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. जिला मुख्यालय हमीरपुर के निजी स्कूल में आयोजित इस प्रतियोगित में 3 जिलों के 209 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. बीते बुधवार को इस प्रतियोगिता का समापन हुआ और नतीजे भी घोषित किए गए. तीन जिलों हमीरपुर, बिलासपुर एवं ऊना के विभिन्न स्कूलों के करीब 209 छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था और इनमें से 28 विद्यार्थियों के मॉडल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुने गए हैं.
जिला विज्ञान पर्यवेक्षक हमीरपुर सुधीर चंदेल ने बताया कि इंस्पायर अवॉर्ड मानक विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग, भारत सरकार का एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है. इसका उद्देश्य मेधावी छात्रों के अंदर छोटी आयु में ही विज्ञान की पढ़ाई के प्रति रूचि पैदा कर व वैज्ञानिक अनुसंधान को अपना भविष्य बनाने के लिए प्रेरित व आकर्षित करना है. कार्यक्रम के अंतर्गत छठी से दसवीं कक्षा के मेधावी छात्रों ने भाग (Inspire Standard Award Scheme) लिया.
निर्णायक मंडल द्वारा कुल 28 मॉडलों का चयन राज्य स्तरीय प्रदर्शनी हेतू किया गया है. इनमें हमीरपुर जिला के 75 मॉडलों में से 12 मॉडल, ऊना जिला के 65 मॉडलों में से आठ और बिलासपुर जिला के 66 मॉडलों में से आठ मॉडल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सिलेक्ट किए गए हैं. मॉडलों का मूल्यांकन निर्णायक मंडल पारस सिंह एनआईएफ देहरादून, डॉ. कुलदीप व डॉ. पमीता एनआईटी हमीरपुर ने किया. बता दें कि इस योजना के तहत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जल्द ही तिथियां और स्थान तक किया जाएगा.(Science project competition in Hamirpur).
हमीरपुर जिले से ये मॉडल हुए सिलेक्ट: हमीरपुर जिले से कनुप्रिया हिम गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल भालथ, आंचल शर्मा राजकीय माध्यमिक पाठशाला जौह, गार्गी ठाकुर हिम गुरुकुल लदरौर, आंचल कुमारी राजकीय उच्च पाठशाला लोहाखर, भार्गवी ठाकुर राजकीय उच्च पाठशाला लोहाखर, नमृता कुमारी राजकीय माध्यमिक पाठशाला सराहकड़, अदिति राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊहल, कंवर शौर्य वर्धन गुरुकुल पब्लिक स्कूल हमीरपुर, स्पर्श राजपूत हमीरपुर पब्लिक स्कूल, तनिश शर्मा हमीरपुर पब्लिक स्कूल, पलचिन शर्मा हिम अकादमी पब्लिक स्कूल और खुशहाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जलाड़ी का मॉडल चुना गया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली नगर निगम चुनाव: CM जयराम आज 3 जनसभाओं को करेंगे संबोधित