हमीरपुर: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर ऊना रेलवे लाइन के लिए केंद्र सरकार के आम बजट में महज ₹1000 करोड़ के प्रावधान पर प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस और विपक्षी नेता मीडिया में सुर्खियां बनी ऊना हमीरपुर रेलवे लाइन के लिए ₹1000 करोड़ के बजट के प्रावधान पर खूब बयान दे चुके हैं.
हमीरपुर ही नहीं बल्कि प्रदेश भर में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर केंद्र और प्रदेश सरकार को घेरने का विपक्षी नेताओं ने प्रयास भी किया. वहीं, अपने हमीरपुर दौरे के दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूर्व के कांग्रेस सरकारों की अपेक्षा भाजपा की सरकार ने कई गुना अधिक बजट हिमाचल में रेलवे के विस्तार के लिए जारी किया है.
कांग्रेस सरकार हिमाचल को देती थी 108 करोड़ रुपए: अनुराग
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार हिमाचल को केवल 108 करोड़ रुपए देती थी लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने उससे 7 गुना ज्यादा बजट हिूमाचल प्रदेश को दिया है. भानुपल्ली बिलासपुर रेल मार्ग राष्ट्रीय हित में बने उसके लिए लगातार प्रयास रत हैं. इसके लिए 20 किमी पर काम शुरू हो गया है और अगले 20 किलोमीटर के लिए भूमि अधिग्रहण का काम भी शुरू हो गया है. उना-तलवाड़ा रेल लाइन के काम पूरा होने के लिए भी बजट दिया गया है. बद्दी-चंडीगढ़ का रेलमार्ग बहुत महत्वपूर्ण है, वहां औद्योगिक क्षेत्र है. उसके लिए पैसा दिलाया है. यह अपने आप में दिखाता है कि हिमाचल के लिए मोदी सरकार लगातार प्रयारत है.
अनुराग ठाकुर ने गिनाईं योजनाएं
केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में पेश किए गए बजट में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट ऊना हमीरपुर रेलवे लाइन को जिंदा रखने की कवायद के चलते ₹1000 का प्रावधान वित्त मंत्रालय द्वारा रखा गया था जिसके चलते मीडिया में अनुराग के ड्रीम प्रोजेक्ट ऊना हमीरपुर रेलवे लाइन खूब सुर्खियां बनी. अपने हमीरपुर दौरे के दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने सैकड़ों करोड़ का बजट सवाल के जवाब में गिना दिया. हमीरपुर में 2 दिन तक का निवास स्थान पर रहने के बाद वह सोमवार सुबह बिलासपुर के लिए रवाना हो गए.
ये भी पढ़ें: सोलन ने देश को चखाया मशरूम का स्वाद, तकरीबन 30 किस्मों को ईजाद कर चुका है DMRC