हमीरपुर: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास न नेता है, न नियत और ना ही कोई नीति. देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल में इतनी गिरावट आ चुकी है कि इसका उदाहरण प्रदेश विधानसभा में देखने को मिला है. बात चाहे केंद्र की हो या फिर प्रदेश की कांग्रेस पार्टी की दुर्दशा और गिरावट सबके सामने है.
कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने की अपील
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी हमीरपुर की ओर से हमीरपुर, सुजानपुर और नादौन मंडल में आयोजित प्रशिक्षण वर्गों में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित किया. भाजपा कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने की अपील के साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेताओं और पार्टी पर भी खूब सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बात चाहे केंद्र की हो या प्रदेश की कांग्रेस की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है.
कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से मुद्दा विहीन
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से मुद्दा विहीन हो चुकी है. कृषि कानूनों के मामले में भी किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर कांग्रेसी राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट काल में भी केंद्र सरकार ने बेहतर कार्य किया है. कोरोना के कारण मृत्यु दर की अगर बात की जाए तो दुनिया भर में भारत में यह सबसे कम रही है.
पढ़ेंः बीजेपी का ग्राम सभा से विधानसभा का लक्ष्य, नगर निगम चुनाव भी जीतेंगे: सुरेश कश्यप
ये भी पढ़ें: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ अभद्र व्यवहार से तार-तार हुए देवभूमि के संस्कार