हमीरपुर: केंद्रीय युवा सेवाएं, खेल व सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को अपने गृह जिले हमीरपुर के दौरे पर हैं. पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपना अध्यक्ष तक चुन नहीं पा रही है. गांधी परिवार से बाहर वे सोचते नहीं है. क्या कांग्रेस में ऐसा कोई नहीं जो पार्टी का अध्यक्ष बनने के काबिल हो. दिल्ली में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में अब पार्टी ने अध्यक्ष का चुनाव एक साल और टाल दिया है, आखिर उन्हें किस बात का डर है.
हिमाचल प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जीतने वालों को टिकट दिए हैं. भाजपा के लोग प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के चार साल के कामों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. उपचुनाव में बीजेपी की जीत सुनिश्चित है.
इसके पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत लगभग 10 करोड़ की लागत से बनी सड़क जनता को समर्पित किया. इसके साथ ही उन्होंने गसोता महादेव मंदिर परिसर में 53 लाख रुपये की लागत से बनने वाले गोसदन का शिलान्यास किया. शिलान्यास के उपरांत उन्होंने प्रसिद्ध मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बने चार मार्गों को जनता को समर्पित किया गया. सड़क निर्माण से गांवों के विकास को गति मिलेगी. प्रदेश के गांवों को सड़कों से जोड़ने का काम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी और तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल के समय हुआ था, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से इस काम को गति मिल रही हैं.