ETV Bharat / state

नियम दरकिनार करने वालों पर IPH विभाग की कार्रवाई, 2 टुल्लू पंप किए जब्त - शिक्षा मंत्री

शनिवार को झनियारा गांव का औचक निरीक्षण करने के दौरान आईपीएच विभाग की टीम ने दो टुल्लू पंप जब्त किए हैं.

नियम दरकिनार करने वालों पर PH विभाग की कार्रवाई किए 2 टुल्लू पंप किए जब्त
author img

By

Published : Apr 7, 2019, 11:18 PM IST

हमीरपुर: गर्मी का मौसम शुरू होते ही आईपीएच विभाग ने पानी का दुरुपयोग करने वाले उपभोक्ताओं पर कड़े तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. शनिवार को झनियारा गांव का औचक निरीक्षण करने के दौरान आईपीएच विभाग की टीम ने दो टुल्लू पंप जब्त किए हैं.

आईपीएच विभाग नादौन के अनुभाग दंगड़ी के कनिष्ठ अभियंता कुलदीप सिंह की अगुवाई में टीम झनियारा गांव के औचक निरीक्षण पर थी. इसी बीच कुछ लोग पेयजल का प्रयोग मनरेगा के तहत बनाए गए वर्षा जल संग्रहण टैंक को भरने में कर रहे थे. इसी बीच टीम ने दो टुल्लू पंप जब्त कर लिए, जबकि छह लोगों को पानी का दुरुपयोग न करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया है.

two Tullu Pump Confiscated in hamirpur
नियम दरकिनार करने वालों पर PH विभाग की कार्रवाई किए 2 टुल्लू पंप किए जब्त

वर्षा जल संग्रहण टैंक को भरने के बाद लोग इस पेयजल का प्रयोग फसल की सिंचाई करने में कर रहे हैं, जिससे विभाग ने अंकुश लगाने के लिए पेयजल कनेक्शन काटने सहित टुल्लू पंप जब्त करने की मुहिम शुरू कर दी है.

हमीरपुर: गर्मी का मौसम शुरू होते ही आईपीएच विभाग ने पानी का दुरुपयोग करने वाले उपभोक्ताओं पर कड़े तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. शनिवार को झनियारा गांव का औचक निरीक्षण करने के दौरान आईपीएच विभाग की टीम ने दो टुल्लू पंप जब्त किए हैं.

आईपीएच विभाग नादौन के अनुभाग दंगड़ी के कनिष्ठ अभियंता कुलदीप सिंह की अगुवाई में टीम झनियारा गांव के औचक निरीक्षण पर थी. इसी बीच कुछ लोग पेयजल का प्रयोग मनरेगा के तहत बनाए गए वर्षा जल संग्रहण टैंक को भरने में कर रहे थे. इसी बीच टीम ने दो टुल्लू पंप जब्त कर लिए, जबकि छह लोगों को पानी का दुरुपयोग न करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया है.

two Tullu Pump Confiscated in hamirpur
नियम दरकिनार करने वालों पर PH विभाग की कार्रवाई किए 2 टुल्लू पंप किए जब्त

वर्षा जल संग्रहण टैंक को भरने के बाद लोग इस पेयजल का प्रयोग फसल की सिंचाई करने में कर रहे हैं, जिससे विभाग ने अंकुश लगाने के लिए पेयजल कनेक्शन काटने सहित टुल्लू पंप जब्त करने की मुहिम शुरू कर दी है.

: पेय जल का दुरुपयोग करने पर विभाग के कड़े तेवर  दो टुल्लू पंप मौके पर जब्त
 हमीरपुर। 
गर्मी का मौसम शुरू होते ही आईपीएच विभाग ने  पानी का दुरुपयोग करने वाले  उपभोक्ताओं पर कड़े तेवर अपनाना शुरू कर दिया है । हमीरपुर जिला में पेयजल के दुरुपयोग किसका के सामने आने पर  आईपीएच विभाग ने शिकंजा कस दिया है। शनिवार को झनियारा गांव का औचक निरीक्षण कर दो टीम ने टुल्लू पंप जब्त किए हैं। इसके साथ विभाग ने छह लोगों को पानी का दुरुपयोग न करने की चेतावनी देकर छोड़ा है। आईपीएच विभाग नादौन के अनुभाग दंगड़ी के कनिष्ठ अभियंता कुलदीप सिंह की अगुवाई में टीम ने झनियारा गांव का दौरा किया। औचक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ लोग पेयजल का प्रयोग मनरेगा के तहत बनाए गए वर्षा जल संग्रहण टैंक को भरने में कर रहे हैं। इन टैंकों को भरने के बाद लोग इस पेयजल का प्रयोग फसल की सिंचाई करने में कर रहे हैं। विभाग ने इस पर अंकुश लगाने के लिए शनिवार को गांव का निरीक्षण किया और मौके पर दो टुल्लू पंप जब्त किए। विभाग की इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया। गर्मी का मौसम शुरू होते ही विभाग ने विभिन्न गांवों में पानी का दुरुपयोग करने पर पेयजल कनेक्शन काटने सहित टुल्लू पंप जब्त करने की मुहिम शुरू कर दी है। 

आईपीएच विभाग  के कनिष्ठ अभियंता कुलदीप सिंह ने कहा कि पेयजल का दुरुपयोग करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह पेयजल का दुरुपयोग न करें। कुलदीप ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.