हमीरपुर: गर्मी का मौसम शुरू होते ही आईपीएच विभाग ने पानी का दुरुपयोग करने वाले उपभोक्ताओं पर कड़े तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. शनिवार को झनियारा गांव का औचक निरीक्षण करने के दौरान आईपीएच विभाग की टीम ने दो टुल्लू पंप जब्त किए हैं.
आईपीएच विभाग नादौन के अनुभाग दंगड़ी के कनिष्ठ अभियंता कुलदीप सिंह की अगुवाई में टीम झनियारा गांव के औचक निरीक्षण पर थी. इसी बीच कुछ लोग पेयजल का प्रयोग मनरेगा के तहत बनाए गए वर्षा जल संग्रहण टैंक को भरने में कर रहे थे. इसी बीच टीम ने दो टुल्लू पंप जब्त कर लिए, जबकि छह लोगों को पानी का दुरुपयोग न करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया है.
वर्षा जल संग्रहण टैंक को भरने के बाद लोग इस पेयजल का प्रयोग फसल की सिंचाई करने में कर रहे हैं, जिससे विभाग ने अंकुश लगाने के लिए पेयजल कनेक्शन काटने सहित टुल्लू पंप जब्त करने की मुहिम शुरू कर दी है.