हमीरपुरः पंचायत खरवाड में तीन परिवारों के दो संयुक्त स्लेट पोश मकानों में अचानक आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया, हालांकि स्थानीय लोगों और दमकल विभाग के कर्मचारियों की मुस्तैदी के चलते घर में लगी आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया.
जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक एक मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया, जबकि दूसरे मकान का एक कमरा आग की भेंट चढ़ गया. फिलहाल अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम करीब 6 बजे अचानक गीता देवी, विमला देवी और कला देवी निवासी पंचायत खरवाड भोरंज के मकान में आग लग गई. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए भरसक प्रयास किया और दमकल विभाग हमीरपुर को भी इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. जिससे गांव के अन्य मकानों को आग से बचाया जा सका.
आगजनी की इस घटना में तीन कमरों का मकान और उसके साथ मकान का एक कमरा पूरी तरह से जल गया है, हालांकि दो कमरों को आग से बचा लिया गया. उधर, अग्निशमन अधिकारी हमीरपुर राजेंद्र चौधरी का कहना है कि सूचना मिलने के बाद तुरंत दमकल विभाग की टीम को मौके पर भेज दिया गया था.
आग पर करीब डेढ़ 2 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया. साथ लगते मकानों को आग से बचा लिया गया है, लेकिन अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.