हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में रिश्तों को कलंकित करने वाली घटनाएं सामने आई है. 48 घंटे के अंदर हमीरपुर जिला में महिला थाना हमीरपुर और बड़सर थाना में रेप के दो मामले दर्ज हुए हैं, दोनों मामलों में पिता पर बेटियों से दुष्कर्म के आरोप लगे हैं.
जानकारी के मुताबिक पहला मामला जिला के भोरंज में दर्ज किया गया. इस मामले में सौतेले पिता ने दिव्यांग बेटी के साथ दुराचार किया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं, दूसरे मामले में बड़सर में पिता पर आरोप है कि उसने 17 साल की नाबालिग बेटी के साथ दुराचार किया है.
बड़सर पुलिस स्टेशन में 17 वर्षीय लड़की ने मां के साथ थाने पहुंच कर पुलिस को बयान दिया कि सात साल पहले उसके पिता ने दुष्कर्म किया था और इसके बाद भी आरोपी लगातार छेड़छाड़ करता आ रहा था. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों मामलों में पुलिस जांच चल रही है और एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने मामलों की पुष्टि की है.