ETV Bharat / state

यहां घर में खिला ये दुर्लभ फूल, 'सृष्टि के रचियता' ब्रह्मा की उत्पत्ति से है सबंध! - galod flower news

देवताओं के आर्शीवाद का प्रतीक माने जाना वाला ब्रह्म कमल के फूल हमीरपुर जिला के गलोड़ निवासी सरोज देवी के घर में खिले हैं. इलाके में पता लगते ही लोग देर रात से ही इस देखने के पहुंचने शुरू हो गए. बता दें कि इस फूल की मादक सुगंध का उल्लेख महाभारत में भी मिलता है.

Brahma lotus flower
फोटो.
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 9:04 PM IST

हमीरपुर: ब्रह्म कमल के पौधे में एक साल में केवल एक बार ही फूल आता है, वह भी सिर्फ रात के समय में ही खिलता है. दुर्लभता के इस गुण के कारण से ब्रह्म कमल को शुभ माना जाता है. इस फूल की मादक सुगंध का उल्लेख महाभारत में भी मिलता है.

जानकारी के अनुसार बुधवीं की सरोज देवी ने घर में करीब छह माह पहले ही ब्रह्म कमल का पौधा लगाया है. बुधवार रात के समय अचानक पौधे पर दो ब्रह्म कमल खिल गए. वहीं, ब्रह्म कमल को देखने के लिए रात भर लोग आते रहे.

Brahma lotus flower
फोटो.

देवताओं के आर्शीवाद का प्रतीक है ब्रह्म कमल

मान्यताओं के अनुसार हिमालय में खिलने वाला यह ब्रह्मकमल पुष्प देवताओं के आर्शीवाद का प्रतीक है. इसका खिलना देर रात शुरू होता है और 10 से 11 बजे तक यह पूरा खिल जाता है. ब्रह्म कमल, इसे स्वयं सृष्टि के रचियता ब्रह्मा जी का पुष्प माना जाता है. हिमालय की उचाईयों पर मिलने वाला यह पुष्प अपना पौराणिक महत्व भी रखता है. इस फूल के विषय में यह माना जाता है कि मनुष्य की इच्छाओं को पूर्ण करता है. यह कमल सफेद रंग का होता है, जो देखने में आकर्षक है.

14 सालों में एक बाद दिखाई देता है फूल

ब्रह्म कमल से जुड़ी बहुत सी पौराणिक मान्यताएं हैं, जिनमें से एक के अनुसार जिस कमल पर सृष्टि के रचियता स्वयं ब्रह्म विराजमान है. वहीं, ब्रह्म कमल है, इसी में से सृष्टि के रचियता ब्रह्मा जी की उत्पति हुई थी, यह एक औषधीय फूल है. इसे सूखाकर कैंसर रोग के लिए दवा बनाई जाती है. इससे निकलने वाले पानी को पीने से थकान मिटती है.

हिमालय में 17 हजार फीट की ऊंचाई पर ब्रहम कमल

ब्रह्म कमल जब खिलता है, तो ब्रह्म देव और त्रिषुल की आकृति बनकर उभर जाती है. ब्रहम कमल हिमालय में 17 हजार फीट की ऊंचाई पर मिलता है. जिसके घर में यह फूल खिलता है, उसे भाग्यशाली माना जाता है, सुख समृद्धि से भर देता है. ये फूल न तो बेचा जाता है और न ही खरीदा जाता है. इसे सिर्फ भगवान को चढ़ाया जाता है. गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ में इसे खिला देखा जा सकता है.

पढ़ें: हिमाचल में 900 के पार हुआ कोरोना का आंकड़ा, कांगड़ा-हमीरपुर सबसे अधिक प्रभावित

हमीरपुर: ब्रह्म कमल के पौधे में एक साल में केवल एक बार ही फूल आता है, वह भी सिर्फ रात के समय में ही खिलता है. दुर्लभता के इस गुण के कारण से ब्रह्म कमल को शुभ माना जाता है. इस फूल की मादक सुगंध का उल्लेख महाभारत में भी मिलता है.

जानकारी के अनुसार बुधवीं की सरोज देवी ने घर में करीब छह माह पहले ही ब्रह्म कमल का पौधा लगाया है. बुधवार रात के समय अचानक पौधे पर दो ब्रह्म कमल खिल गए. वहीं, ब्रह्म कमल को देखने के लिए रात भर लोग आते रहे.

Brahma lotus flower
फोटो.

देवताओं के आर्शीवाद का प्रतीक है ब्रह्म कमल

मान्यताओं के अनुसार हिमालय में खिलने वाला यह ब्रह्मकमल पुष्प देवताओं के आर्शीवाद का प्रतीक है. इसका खिलना देर रात शुरू होता है और 10 से 11 बजे तक यह पूरा खिल जाता है. ब्रह्म कमल, इसे स्वयं सृष्टि के रचियता ब्रह्मा जी का पुष्प माना जाता है. हिमालय की उचाईयों पर मिलने वाला यह पुष्प अपना पौराणिक महत्व भी रखता है. इस फूल के विषय में यह माना जाता है कि मनुष्य की इच्छाओं को पूर्ण करता है. यह कमल सफेद रंग का होता है, जो देखने में आकर्षक है.

14 सालों में एक बाद दिखाई देता है फूल

ब्रह्म कमल से जुड़ी बहुत सी पौराणिक मान्यताएं हैं, जिनमें से एक के अनुसार जिस कमल पर सृष्टि के रचियता स्वयं ब्रह्म विराजमान है. वहीं, ब्रह्म कमल है, इसी में से सृष्टि के रचियता ब्रह्मा जी की उत्पति हुई थी, यह एक औषधीय फूल है. इसे सूखाकर कैंसर रोग के लिए दवा बनाई जाती है. इससे निकलने वाले पानी को पीने से थकान मिटती है.

हिमालय में 17 हजार फीट की ऊंचाई पर ब्रहम कमल

ब्रह्म कमल जब खिलता है, तो ब्रह्म देव और त्रिषुल की आकृति बनकर उभर जाती है. ब्रहम कमल हिमालय में 17 हजार फीट की ऊंचाई पर मिलता है. जिसके घर में यह फूल खिलता है, उसे भाग्यशाली माना जाता है, सुख समृद्धि से भर देता है. ये फूल न तो बेचा जाता है और न ही खरीदा जाता है. इसे सिर्फ भगवान को चढ़ाया जाता है. गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ में इसे खिला देखा जा सकता है.

पढ़ें: हिमाचल में 900 के पार हुआ कोरोना का आंकड़ा, कांगड़ा-हमीरपुर सबसे अधिक प्रभावित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.