हमीरपुर: जिला प्रशासन हमीरपुर के कारनामों को औपचारिकता कहें या देश की आन बान शान तिरंगे का अपमान. जिला प्रशासन हमीरपुर के कारनामे से तो यही प्रतीत हो रहा है कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम से ठीक 1 दिन पहले यहां पर महीनों से तिरंगा स्मारक से गायब तिरंगे को एक बार फिर से लगा दिया गया है.
बता दें कि यह तिरंगा कई महीनों से गायब था. कहा जा रहा है कि तेज हवा के कारण बार-बार तिरंगा झंडा फट जाने से इसे यहां से हटाया जाता है, लेकिन बाद में प्रशासन लाखों की लागत से बने 135 फुट ऊंचे टावर पर तिरंगा लगाना भूल जाता है.
इस तरह का बर्ताव तिरंगे झंडे के साथ एक बार नहीं बल्कि कई बार हो चुका है. अक्सर प्रशासन मीडिया में खबरें लगने के बाद ही जागता है, लेकिन इस बार तो हाल यह है कि कई महीनों से गायब तिरंगे को स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम से ठीक 1 दिन पहले ही लगाया गया है.
जानकारी के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बाल स्कूल हमीरपुर के मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर तिरंगा फहरा कर स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित भी करेंगे.
ये भी पढ़ें: अब सिरमौर से नकारात्मक शक्तियां रहेंगी दूर, पंचवटी वाटिका लगाने की तैयारी में प्रशासन
इस बारे में जब डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कई बार तेज हवा से तिरंगा फट जाता है तो इसे बदलना पड़ता है. उन्होंने कहा कि वह खुद इंस्पेक्शन कर के आए हैं.