Nirmand murder case Update: निरमंड हत्याकांड में तीसरा आरोपी भी हुआ गिरफ्तार
Nirmand murder case Update: कुल्लू के उपमंडल निरमंड में राजस्थान के कारोबारी की हत्या के मामले में पुलिस की टीम ने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि मंगलवार को राजस्थान के एक व्यापारी की तीन लोगों ने हत्या कर दी थी जिसमें पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, बुधवार को पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
आईआईटी मंडी के शोधकर्ताओं का कमाल, LED/CFL लाइट से विद्युत ऊर्जा उत्पन्न करने में हुए कामयाब
आईआईटी मंडी के शोधकर्ताओं ने पेरोवस्काइट मटीरियल का पता लगाने में कामयाबी हासिल की है. इस शोध से सूरज की रोशनी नहीं बल्कि घर के अंदर के कृत्रिम प्रकाश के माध्यम से भी विद्युत उत्पन्न की जा सकती है. यह शोध आईओटी टेक्नोलॉजी का आधार मजबूत करता है. पढ़ें पूरी खबर
मंडी: पधर के गवाली में कार और फोर व्हीलर की टक्कर, 4 घायल
गवाली के पास मंडी से धर्मशाला जा रही एक यूके 17 टीए 9549 डिजायर कार और मंडी जा रहा एक फोर व्हीलर एचपी 29 बी 0348 की आपस में टक्कर हो गई. इस हादसे में फोर व्हीलर चालक सहित 5 लोग घायल हुए हैं. घटना के तुरंत बाद सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक अस्पताल पधर पहुंचाया गया जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायल हुए लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. दोनों पार्टियों का आपस में समझौता हो गया है. पुलिस के पास कोई भी केस दर्ज नहीं है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल्ली नगर निगम चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के लिए किया रोड शो
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लगातार दिल्ली नगर निगम चुनाव में प्रचार कर रहे हैं. बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रोड शो किया. इस दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की लोकप्रियता को देखते हुए पार्टी की ओर से चुनाव प्रचार में उनकी ड्यूटी लगाई गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 29 नवंबर से दिल्ली नगर निगम चुनाव में प्रचार कर रहे हैं.
NDRF ने बड़ू साहिब में लोगों को किया जागरूक, सितंबर माह में यहां बादल फटने से मची थी तबाही
सिरमौर जिले के पच्छाद उपमंडल में स्थित बड़ू साहिब धार्मिक एवं शैक्षणिक स्थल में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 14वीं बटालियन (क्षेत्रीय प्रतिक्रिया दल) नालागढ़ ने एक दिवसीय आपदा जागरूकता अभियान का आयोजन किया. प्रातः के सत्र में अकाल अकादमी एवं इंटरनल विश्वविद्यालय के करीब 150 शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक स्टाफ सदस्यों को आपदाओं से संबंधित जानकारी प्रदान की गई. जागरूकता अभियान में खोज एवं बचाव अभियान, प्राथमिक उपचार, बच्चों एवं व्यस्कों हेतु सीपीआर चिकित्सा व हेड इंजरी व स्टेचर निर्माण आदि का सत्र आयोजित किया गया.
HP Election 2022: रिटर्निंग अधिकारियों तक 58 हजार पोस्टल पहुंचे, 68 हजार आना बाकी
हिमाचल में अभी भी पोस्टल बैलेट से मतदान जारी है. दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता और एमरजेंसी सेवाओं वाले कर्मचारी पहले ही पोस्टल बैलेट से अपना मतदान कर चुके हैं. सर्विस वोटर और पोलिंग स्टाफ अभी भी पोस्टल बैलेट से वोटिंग कर रहे हैं. (himachal election 2022)
नन्हीं वैज्ञानिक का अनोखा एयर प्यूरीफायर मॉडल, घर में कोरोना वायरस भी नहीं कर सकेगा प्रवेश
हमीपुर की 10वीं की छात्रा गर्गी ठाकुर ने एयर प्यूरीफाइर मॉडल तैयार किया है. इस मॉडल के जरिए धरों में शुद्ध हवा मिल सकेगी. उन्होंने एयर प्यूरीफाइर मॉडल में घर की खिड़कियों पर नैनो फाइबर सीट फिट की है. टाइटेनियम कार्बाइट से बनी नैनो फाइबर शीट में कीटाणु और बैक्टीरिया पकड़ में पकड़ में आ जाएंगे. यह शील्ड कीटाणुओं को घर में प्रवेश नहीं करने देगी. (unique air purifier model)
हिमाचल में वॉलीबॉल खेल में सुविधाओं को टोटा, ध्यान दे सरकार: जागीर सिंह रंधावा
पूर्व राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी जागीर सिंह रंधावा ने कहा है कि हिमाचल में खिलाडियों को मिल रही सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. इनडोर हॉल न होने से वॉलीबॉल खेलों का भविष्य आगे नहीं बढ़ पा रहा है. इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से बात की है. (volleyball in himachal)
हिमाचल की 14वीं विधानसभा में नेता पुत्रों का बोलबाला संभव, वंशवाद पर एकमत हैं राजनीतिक दल
8 दिसंबर को मतगणना के दिन पता चल जाएगा कि हिमाचल में किस पार्टी की सरकार बन रही है और किस विधानसभा सीट पर किस प्रत्याशी की जीत होगी. वहीं, मतगणना से पहले सूबे की राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि हिमाचल की 14वीं विधानसभा में इस बार नेताओं के पुत्रों का बड़ा बोलबाला संभव है. हालांकि 13वीं विधानसभा में वीरभद्र सिंह और विक्रमादित्य सिंह के रूप में पिता-पुत्र की जोड़ी मौजूद थी. पढ़ें पूरी खबर... (Familyism in Himachal politics) (14th Legislative Assembly of Himachal)
किन्नौर: रिकांग पिओ में स्ट्रांग रूम के बाहर कांग्रेस का पहरा, EVM से छेड़छाड़ का शक
किन्नौर में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शून्य से नीचे तापमान में रिकांग पिओ में स्ट्रांग रूम के बाहर पहरा देना शुरू कर दिया है, ताकि इवीएम के साथ कोई गड़बड़ी न हो सके. 8 दिसंबर को मतगणना होनी है. (himachal assembly elections 2022)