हमीरपुर: जिला में कोरोना पॉजिटिव दो नए मामले सामने आए हैं. एक बिहार तो दूसरा कोरोना संक्रमित व्यक्ति अमृतसर से हमीरपुर लौटा है. कोरोना संक्रमित दोनों मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 केयर सेंटर हमीरपुर शिफ्ट कर दिया है. इसके साथ ही इनके प्राथमिक संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है.
25 वर्षीय कोरोना संक्रमित युवक गांव लगवान का रहने वाला है और 15 जुलाई को बिहार से लौटने के बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कश्मीर में संस्थागत क्वारंटाइन था, जबकि 44 वर्षीय व्यक्ति पट्टा भोरंज का रहने वाला है और 12 जुलाई को अमृतसर से लौटा था.
जिला में सोमवार को सामने आए इन दो नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 283 पहुंच गया है. हालांकि जिला में 267 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या महज 13 रह गई है. पूर्व में कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत भी हो चुकी है.
सीएमओ हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने कोरोना के दो मामलों की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि जिला में सक्रिय मामले अब 13 हो गए हैं. आपको बता दें कि जिला में अभी तक कुल 283 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं वहीं तो 267 लोगों का सफल उपचार किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें- नाहन में कोरोना का कहर, गोबिंदगढ़ मोहल्ला में फिर आए 15 नए मामले