भोरंज: हमीरपुर के भोरंज उप-मंडल में तीन कमरों का मकान जलकर राख हो गया जिससे गरीब परिवार बेघर हो गया. परिवार को मजबूरन किसी और के घर मे शरण लेकर रहना पड़ रहा है.
जानकारी के अनुसार, हुकुम चन्द पुत्र दामोदर दास गांव कंज्याण के तीन कमरों के स्लेटपोष मकान में आग लग गई जिससे मकान का ऊपरी हिस्सा जलकर राख हो गया जिससे गरीब परिवार का लगभग 3 लाख रुपये का नुकसान हो गया. पीड़ित परिवार बीपीएल श्रेणी में आता है.
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग
आग लगने की घटना रात करीब 02:30 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. घटना के बाद सुबह 7 बजे के करीब स्थानीय पटवारी ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया और प्रशासन की ओर से 10 हजार रूपये की फौरी राहत राशि प्रदान की है. कंज्याण की प्रधान कर्मी देवी ने प्रशासन से गरीब परिवार की सहायता की करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री ने कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों का जाना हाल, लोगों से की सावधानी बरतने की अपील