ETV Bharat / state

हमीरपुर में 8 नए कोरोना मरीज, कुल आंकड़ा 100 के पार - कोरोना संक्रमण

हिमाचल प्रदेश में कोरोना मरीजों के बढ़ने का क्रम लगातार जारी है. हमीरपुर जिला में शुक्रवार को कोरोना के आठ मामले सामने आ चुके हैं. शाम को तीन और लोग संक्रमित पाए गए हैं

corona virus
कोरोना वायरस
author img

By

Published : May 29, 2020, 10:12 PM IST

हमीरपुर: जिला में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शुक्रवार शाम को हमीरपुर में तीन नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं शुक्रवार सुबह भी कोरोना के पांच नए मामले सामने आए थे. कुल मिलाकर शुक्रवार को हमीरपुर से कोरोना के 8 मामले सामने आए हैं.

हिमाचल प्रदेश में कोरोना मरीजों के बढ़ने का क्रम लगातार जारी है. हमीरपुर जिला में शुक्रवार को कोरोना के आठ मामले सामने आ चुके हैं. शाम को तीन और लोग संक्रमित पाए गए हैं. सुजानपुर बीर बगेहरा निवासी 27 वर्षीय युवक, गलोड़ नलवाई निवासी 37 वर्षीय व्यक्ति और बिझड़ी कलवाल निवासी 55 वर्षीय शख्स कोरोना संक्रमित पाया गया है. तीनों दिल्ली से लौटे थे और संस्थागत क्वारंटाइन थे.

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है. इसका कारण प्रदेश में बाहरी राज्यों से आने वाले लोग है. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में हजारों की संख्या में लोग वापस आए है. वापस आने वाले लोग दिल्ली, मुंबई, गोवा, बेंगलौर, बंगाल सहित कई राज्यों से आए है. जहां पर कोरोना संक्रमण का काफी प्रभाव रहा है.

प्रदेश में कोरोना की चपेट में आए लोगों का आंकड़ा 295 हो गया है, जबकि सक्रिय मरीज 203 हो गए हैं. 83 मरीज स्वस्थ हुए हैं व पांच की मौत हुई है. चार और कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए हैं. स्वस्थ हुए चारों मरीज हमीरपुर जिला के हैं.

हमीरपुर: जिला में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शुक्रवार शाम को हमीरपुर में तीन नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं शुक्रवार सुबह भी कोरोना के पांच नए मामले सामने आए थे. कुल मिलाकर शुक्रवार को हमीरपुर से कोरोना के 8 मामले सामने आए हैं.

हिमाचल प्रदेश में कोरोना मरीजों के बढ़ने का क्रम लगातार जारी है. हमीरपुर जिला में शुक्रवार को कोरोना के आठ मामले सामने आ चुके हैं. शाम को तीन और लोग संक्रमित पाए गए हैं. सुजानपुर बीर बगेहरा निवासी 27 वर्षीय युवक, गलोड़ नलवाई निवासी 37 वर्षीय व्यक्ति और बिझड़ी कलवाल निवासी 55 वर्षीय शख्स कोरोना संक्रमित पाया गया है. तीनों दिल्ली से लौटे थे और संस्थागत क्वारंटाइन थे.

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है. इसका कारण प्रदेश में बाहरी राज्यों से आने वाले लोग है. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में हजारों की संख्या में लोग वापस आए है. वापस आने वाले लोग दिल्ली, मुंबई, गोवा, बेंगलौर, बंगाल सहित कई राज्यों से आए है. जहां पर कोरोना संक्रमण का काफी प्रभाव रहा है.

प्रदेश में कोरोना की चपेट में आए लोगों का आंकड़ा 295 हो गया है, जबकि सक्रिय मरीज 203 हो गए हैं. 83 मरीज स्वस्थ हुए हैं व पांच की मौत हुई है. चार और कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए हैं. स्वस्थ हुए चारों मरीज हमीरपुर जिला के हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.