ETV Bharat / state

पहले मंदिर में बैठ कर पी शराब, नशे में धुत होने के बाद दानपात्र चुराया - शेरांवाली माता मंदिर

ग्राम पंचायत नालटी में शेरांवाली माता मंदिर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. अनुमान लगाया गया कि शरारती तत्वों ने पहले यहां बैठकर शराब का सेवन किया और बाद में नशे में धुत होकर मंदिर का दानपात्र चुरा लिया.

हमीरपुर शेरावाली माता मंदिर
मंदिर में चोरी
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 7:40 PM IST

हमीरपुर: ग्राम पंचायत नालटी में शेरांवाली माता मंदिर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. गुरूवार रात के समय चोरों ने पहले माता के मंदिर परिसर में बैठकर शराब पी और बाद में दानपात्र तोड़कर ले गए. इसके साथ ही कुछ दूरी पर बने शिव मंदिर में भी तोडफ़ोड़ की गई है. यहां चोरों ने नाग देवता की की मूर्ति को तोड़ दिया.

मंदिर परिसर से शराब की खाली बोतलें बरामद

चोरी की इस वारदात को पता शुक्रवार सुबह चला. इसके बाद पूरे क्षेत्र में चोरी की घटना की सूचना फैल गई. चोरी की वारदात का पता लगते ही लोग मंदिर में जुटना शुरू हो गए. लोगों ने मंदिर परिसर से शराब की खाली बोतलें भी बरामद की हैं. इससे यही अनुमान लगाया गया कि शरारती तत्वों ने पहले यहां बैठकर शराब का सेवन किया और बाद में नशे में धुत होकर मंदिर का दानपात्र चुरा लिया.

वीडियो

सीसीटीवी फुटेज से नहीं मिली मदद

ग्रामीणों की मानें तो दानपात्र में हजारों रुपए होंगे। क्षेत्र के लोग इस मंदिर में अकसर सुबह शाम पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं। इसके साथ ही दानपात्र में श्रद्धा के मुताबिक दान भी करते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि शरारती तत्वों ने शराब के नशे में इस चोरी को अंजाम दिया है. मंदिर परिसर से शराब की खाली बोतलें भी मिली हैं. साथ में ही लगते बैंक की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, लेकिन मंदिर परिसर का दृष्य वीडियो में सही से दिखाई नहीं दिया.

पुलिस के पास नहीं आई शिकायत

ग्रामीणों ने बताया कि इस बारे पुलिस में शिकायत अभी तक नहीं की गई है. ग्रामीण अपने स्तर पर ही चोरों का पता लगाने में जुटे हुए हैं. वहीं, पुलिस की माने तो अभी तक उनके पास इस बात की शिकायत नहीं पहुंची है. शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा.

हमीरपुर: ग्राम पंचायत नालटी में शेरांवाली माता मंदिर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. गुरूवार रात के समय चोरों ने पहले माता के मंदिर परिसर में बैठकर शराब पी और बाद में दानपात्र तोड़कर ले गए. इसके साथ ही कुछ दूरी पर बने शिव मंदिर में भी तोडफ़ोड़ की गई है. यहां चोरों ने नाग देवता की की मूर्ति को तोड़ दिया.

मंदिर परिसर से शराब की खाली बोतलें बरामद

चोरी की इस वारदात को पता शुक्रवार सुबह चला. इसके बाद पूरे क्षेत्र में चोरी की घटना की सूचना फैल गई. चोरी की वारदात का पता लगते ही लोग मंदिर में जुटना शुरू हो गए. लोगों ने मंदिर परिसर से शराब की खाली बोतलें भी बरामद की हैं. इससे यही अनुमान लगाया गया कि शरारती तत्वों ने पहले यहां बैठकर शराब का सेवन किया और बाद में नशे में धुत होकर मंदिर का दानपात्र चुरा लिया.

वीडियो

सीसीटीवी फुटेज से नहीं मिली मदद

ग्रामीणों की मानें तो दानपात्र में हजारों रुपए होंगे। क्षेत्र के लोग इस मंदिर में अकसर सुबह शाम पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं। इसके साथ ही दानपात्र में श्रद्धा के मुताबिक दान भी करते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि शरारती तत्वों ने शराब के नशे में इस चोरी को अंजाम दिया है. मंदिर परिसर से शराब की खाली बोतलें भी मिली हैं. साथ में ही लगते बैंक की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, लेकिन मंदिर परिसर का दृष्य वीडियो में सही से दिखाई नहीं दिया.

पुलिस के पास नहीं आई शिकायत

ग्रामीणों ने बताया कि इस बारे पुलिस में शिकायत अभी तक नहीं की गई है. ग्रामीण अपने स्तर पर ही चोरों का पता लगाने में जुटे हुए हैं. वहीं, पुलिस की माने तो अभी तक उनके पास इस बात की शिकायत नहीं पहुंची है. शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.