हमीरपुरः पुलिस सहायता कक्षा भोटा के तहत हुई चार लाख की टायर चोरी मामले में बड़सर विधायक आईडी लखनपाल ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल है
विधायक आईडी लखनपाल ने कहा कि पुलिस को यहां पर गश्त बढ़ानी चाहिए, जिससे चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके. इसके साथ ही उन्होंने दुकानदारों से दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी अपील की है.
पुलिस को भी अपनी कार्यप्रणाली दुरुस्त करने की जरूरत है. उन्होंने पुलिस अधीक्षक हमीरपुर से गुजारिश की है कि पुलिस चौकी के तहत गश्त लगाने वाले जवानों की संख्या बढ़ाया जाए जिससे दूरदराज के इलाकों की निगरानी की जा सके. हाल फिलहाल में हुई चोरी के मामलों में पुलिस ने दुकान के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला है, जिससे चोरों का पता लग सके, लेकिन अभी भी पुलिस के हाथ चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.
बता दें कि कुछ दिन पहले भोटा में चोर दुकान से चार लाख के टायर चोरी कर ले गए थे. पुलिस अभी भी चोरों का पता नहीं लगा पाई है.