ETV Bharat / state

हमीरपुर में कोरोना को मात देने वाले मरीजों का आंकड़ा 100 के पार, जिला में एक्टिव केस 26 - डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा

हमीरपुर जिला कोरोना को मात देने वाले मरीजों का आंकड़ा 100 के पार हो गया है. रविवार को एक साथ 8 मरीजों ने कोरोना वायरस महामारी को मात दी है. जिला में कोरोना से रिकवर हुए 104 हो गया है. डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के 9 बजे के बुलेटिन में हमीरपुर जिला के 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की फॉलो सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

people recovering from Corona
हमीरपुर में कोरोना
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 6:27 PM IST

हमीरपुर: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना संकट के बीच हमीरपुर जिला के लिए अच्छी और राहत भरी खबर है. जिला में कोरोना को मात देने वाले मरीजों का आंकड़ा 100 के पार हो गया है. रविवार को एक साथ 8 मरीजों ने कोरोना वायरस महामारी को मात दी है. जिला में कोरोना से रिकवर हुए 104 हो गया है.

आपको बता दें कि जिला में कुल 131 कोरोना के मामले सामने आए थे, जिनमें से 26 एक्टिव के वर्तमान में हैं. डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के 9 बजे के बुलेटिन में हमीरपुर जिला के 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की फॉलो सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्होंने सभी लोगों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है. उनका कहना है कि औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इन लोगों को होम क्वारंटाइन के लिए भेज दिया जाएगा.

अगर एक्टिव केस की बात की जाए तो प्रदेश भर में हमीरपुर जिला पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या को लेकर टॉप में था. बाहरी राज्यों के लोगों की प्रदेश में वापसी के दौरान कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही थी, लेकिन 100 से अधिक मरीजों के सफल उपचार के बाद अब एक्टिव केस के आंकड़ों के लिहाज से तीसरे नंबर पर आ गया है. अब सबसे अधिक एक्टिव केस जिला कांगड़ा में हैं जबकि दूसरे नंबर पर ऊना जिला आ गया है. जिला में अब कोरोना संक्रमित मरीजों के रिकवरी रेट का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है.

ये भी पढ़ें: बागवानों को सेब सीजन में नहीं होगी परेशानी, नेपाली मजदूरों को लाने का प्रयास जारी: सैजल

हमीरपुर: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना संकट के बीच हमीरपुर जिला के लिए अच्छी और राहत भरी खबर है. जिला में कोरोना को मात देने वाले मरीजों का आंकड़ा 100 के पार हो गया है. रविवार को एक साथ 8 मरीजों ने कोरोना वायरस महामारी को मात दी है. जिला में कोरोना से रिकवर हुए 104 हो गया है.

आपको बता दें कि जिला में कुल 131 कोरोना के मामले सामने आए थे, जिनमें से 26 एक्टिव के वर्तमान में हैं. डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के 9 बजे के बुलेटिन में हमीरपुर जिला के 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की फॉलो सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्होंने सभी लोगों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है. उनका कहना है कि औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इन लोगों को होम क्वारंटाइन के लिए भेज दिया जाएगा.

अगर एक्टिव केस की बात की जाए तो प्रदेश भर में हमीरपुर जिला पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या को लेकर टॉप में था. बाहरी राज्यों के लोगों की प्रदेश में वापसी के दौरान कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही थी, लेकिन 100 से अधिक मरीजों के सफल उपचार के बाद अब एक्टिव केस के आंकड़ों के लिहाज से तीसरे नंबर पर आ गया है. अब सबसे अधिक एक्टिव केस जिला कांगड़ा में हैं जबकि दूसरे नंबर पर ऊना जिला आ गया है. जिला में अब कोरोना संक्रमित मरीजों के रिकवरी रेट का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है.

ये भी पढ़ें: बागवानों को सेब सीजन में नहीं होगी परेशानी, नेपाली मजदूरों को लाने का प्रयास जारी: सैजल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.