हमीरपुरः प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर जनता कर्फ्यू के दौरान ठीक 5 बजे हमीरपुर जिला मुख्यालय में लोगों ने कोरोना से लड़ने वालों का घंटी और ताली बजाकर आभार है. इस दौरान घरों से शंखनाद भी सुनाई दे रहा था. बच्चे, बूढ़े, बुजुर्ग और जवान हर कोई जानलेवा महामारी कोरोना वायरस से देश को बचाने में जुटे स्वास्थ्य, पुलिस एवं प्रशासन के कर्मचारियों का आभार जताने के लिए आगे आए.
जिला मुख्यालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में हूटर बजने के बाद लगभग हर घर से शंखनाद और आभार जताने के लिए लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट क्षेत्र गूंज गया.
आभार जताने का यह सिलसिला 5 बज कर 15 बजे तक चलता रहा. लोगों ने दिल खोलकर उन योद्धाओं का आभार जताया जो संकट की इस घड़ी में घरों से बाहर निकलकर मानव जाति की सेवा में जुटे हैं. बता दें कि हमीरपुर जिला में पंचायत स्तर से लेकर उपमंडल और जिला स्तर पर भी लोगों का भरपूर समर्थन जनता कर्फ्यू को मिला है. जिला प्रशासन की तरफ से एक ऑडियो जारी किया गया है. जिसमें लोगों का समर्थन देने के लिए आभार व्यक्त किया गया है.