हमीरपुरः सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत हमीरपुर जिला में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां की जा रही हैं. इसी कड़ी के तहत वीरवार को जिला में टैक्सी चालकों के साथ आरटीओ हमीरपुर वीरेंद्र शर्मा की अगुवाई में जागरूकता सेशन आयोजित किया गया. सड़क सुरक्षा जीवन सुरक्षा इस वाक्य को लेकर वीरवार को हमीरपुर शहर के टेक्सी चालकों के साथ चर्चा की गई.
17 फ़रवरी तक चलेगा सड़क सुरक्षा माह
आरटीओ हमीरपुर वरिंदर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में 18 जनवरी को सड़क सुरक्षा माह का आगाज किया गया था और यह माह 17 फ़रवरी तक चलेगा. सड़क सुरक्षा महीने के अंतर्गत जिला भर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगी. विभिन्न वर्गों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा और कईं मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
उन्होंने कहा की राहगीर एक मददगार होता है और सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के अनुसार अगर किसी भी एक्सीडेंट में अगर कोई राहगीर किसी घायल वयक्ति की मदद करता है, तो वह किसी भी साक्ष्य के लिए बाध्य नहीं होगा क्योंकि वह मददगार है. इसके अलावा सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं पर भी चर्चा की गयी.
जिला भर में लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति किया जाएगा जागरूक
बता दें कि सड़क सुरक्षा माह का सोमवार को डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक ने आगाज किया था. इस अभियान के अंतर्गत जिला भर में लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा तथा यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा. यह अभियान 18 जनवरी से 17 फरवरी तक जिला भर में चलाया जाएगा. अभियान के अंर्तगत सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा ताकि सड़क हादसे कम और मानव संपदा की हाानि भी न हो.
ये भी पढ़ें: गड़सा घाटी में मकान में लगी आग, एक व्यक्ति की हुई मौत