हमीरपुर: देश में कोविड-19 के चलते पर्यटन कारोबार मेंहुए नुकसान से उभरने के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के अखिल भारतीय पर्यटन और आतिथ्य प्रबंधन बोर्ड ने कवायद शुरू कर दी है.
बोर्ड की ई-बैठक पाठ्यक्रम में संशोधन को लेकर भी अहम फैसले हुए. ई-बैठक की अध्यक्षता बोर्ड की अध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने की. वहीं, एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रो. अनिल डी सहस्रबुद्धे भी बैठक में मौजूद रहे.
प्रो सहस्रबुद्धे ने बोर्ड के प्रयासों की सराहना की और आवश्यकता आधारित पाठ्यक्रमों को शामिल करने व नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुसार पाठ्यक्रम को संशोधित करने के लिए समय पर पहल करने के निर्देश दिए. वहीं, बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. बंसल ने आश्वासन दिया कि बोर्ड की सिफारिशों को पूरे देश में लागू करने के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की बैठक में लिया जाएगा.
ऑल इंडिया बोर्ड ऑफ टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट ने इस बात पर जोर दिया है कि कोविड-19 महामारी के कारण पर्यटन और आतिथ्य प्रबंधन सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है. इसे आगामी शैक्षणिक सत्र से व्यापक शोध के माध्यम से फिर से सुधार करने पर काम किया जाएगा.
इसके लिए बोर्ड ने यह भी योजना बनाई है कि पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र के स्नातक और स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रम को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 के अनुसार जल्द ही संशोधित किया जाएगा.