ETV Bharat / state

हमीरपुर शहर में सफाई के नाम पर बर्गर की वसूली, डिमांड पूरी नहीं हुई तो 4 दिन से नहीं उठा कचरा, जानें पूरा मामला - मनोज कुमार मिन्हास

हमीरपुर शहर में एक अजीब मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक बर्गर और गोलगप्पे की रेहड़ी लगाने वाले व्यक्ति ने सफाई कर्मी पर आरोप लगाया है कि वह उसकी रेहड़ी के आगे रखा कूड़ा नहीं उठाता. कारण ये है कि वह सफाई कर्मी रेहड़ी वाले से फ्री में कई बार बर्गर लेकर खाता था लेकिन जब रेहड़ी वाले ने मना किया तो अब सफाई कर्मी कचरा नहीं उठा रहा है. क्या है पूरा मामला जानें...(Nagar Parishad Hamirpur) (sweeper did not pick up the garbage in Hamirpur) (Demand for burger in the name of cleanliness)

हमीरपुर शहर में सफाई के नाम पर बर्गर की वसूली
हमीरपुर शहर में सफाई के नाम पर बर्गर की वसूली
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 7:32 AM IST

हमीरपुर शहर में सफाई के नाम पर बर्गर की वसूली

हमीरपुर: हमीरपुर शहर में सफाई के नाम पर बर्गर वसूली का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. हमीरपुर शहर में गोलगप्पे और बर्गर की रेहड़ी लगाने वाले एक व्यक्ति से सफाई कर्मचारी कचरा उठाने की एवज में कई दिनों तक बर्गर खाता रहा. इतना ही नहीं जब रेहड़ी वाले ने बर्गर खिलाना बंद कर दिया तो कर्मचारी ने कचरा नहीं उठाया. हमीरपुर शहर के ढांकक्वाली चौक पर इस रेहड़ी का कचरा पिछले 4 दिन से सफाई कर्मचारी ने नहीं उठाया है.

बर्गर न देने पर कचरा नहीं उठा रहा सफाई कर्मी: रेहड़ी मालिक राम पाल का यह कहना है कि गाड़ी के माध्यम से हर दिन बाजार से का कूड़ा उठाया जाता है लेकिन इस गाड़ी के जरिए दुकानों से कचरा एकत्र करने वाला सफाई कर्मचारी उसकी रेहड़ी का कचरा नहीं ले रहा है. ऐसे में उसने नगर परिषद हमीरपुर के कार्यालय में भी शिकायत दी थी लेकिन अभी तक का कर्मचारी ने कचरा नहीं उठाया है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी तीन से चार दफा वह कर्मचारी फ्री में उससे बर्गर खा चुका है और पैसा देना तो दूर अब बर्गर न देने पर वह कचरा भी नहीं उठा रहा है.

रेहड़ी वाले ने जब बर्गर नहीं दिया तो सफाई कर्मी ने कचरा उठाना बंद कर दिया
रेहड़ी वाले ने जब बर्गर नहीं दिया तो सफाई कर्मी ने कचरा उठाना बंद कर दिया

शिकायत के बावजूद भी नहीं हुई कार्रवाई: रेहड़ी मालिक ने सफाई कर्मचारी की इस करतूत की शिकायत नगर परिषद हमीरपुर के कार्यालय में की थी लेकिन कोई कारवाई नहीं की गई है. ऐसे में नगर परिषद हमीरपुर के अधिकारी और कर्मचारियों की कार्यप्रणाली भी सवालों में है आखिर क्यों कर्मचारी के खिलाफ शिकायत मिलने पर कार्रवाई नहीं की गई. गौरतलब है कि हमीरपुर शहर में सफाई व्यवस्था ठेकेदारों के हवाले हैं. डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन योजना के तहत हमीरपुर शहर में ठेकेदारों के माध्यम से सफाई कर्मचारी और दुकान और घर के बाहर से कचरा उठाते हैं. इन कर्मचारियों की शिकायतें लगातार शहर में सामने आती हैं लेकिन ना तो संबंधित ठेकेदार और ना ही नगर परिषद की तरफ से कोई कार्रवाई की जाती है.

कचरा उठाने की एवज में कई दिनों तक बर्गर खाता रहा सफाई कर्मचारी
कचरा उठाने की एवज में कई दिनों तक बर्गर खाता रहा सफाई कर्मचारी

क्या बोले नगर परिषद के अधिकारी: नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास का कहना है कि उनके ध्यान में यह मामला नहीं था. उन्होंने कहा कि मामले में उचित कारवाई की जायेगी. नगर परिषद कार्यालय में इस बाबत शिकायत दी गई थी. इसकी उन्हें कर्मचारियों की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई थी. मामला ध्यान आने के बाद अब संबंधित ठेकेदार से तुरंत बात कर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के आदेश, FCA केसों की मंजूरी के लिए प्रभावी प्रणाली विकसित करें अधिकारी

हमीरपुर शहर में सफाई के नाम पर बर्गर की वसूली

हमीरपुर: हमीरपुर शहर में सफाई के नाम पर बर्गर वसूली का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. हमीरपुर शहर में गोलगप्पे और बर्गर की रेहड़ी लगाने वाले एक व्यक्ति से सफाई कर्मचारी कचरा उठाने की एवज में कई दिनों तक बर्गर खाता रहा. इतना ही नहीं जब रेहड़ी वाले ने बर्गर खिलाना बंद कर दिया तो कर्मचारी ने कचरा नहीं उठाया. हमीरपुर शहर के ढांकक्वाली चौक पर इस रेहड़ी का कचरा पिछले 4 दिन से सफाई कर्मचारी ने नहीं उठाया है.

बर्गर न देने पर कचरा नहीं उठा रहा सफाई कर्मी: रेहड़ी मालिक राम पाल का यह कहना है कि गाड़ी के माध्यम से हर दिन बाजार से का कूड़ा उठाया जाता है लेकिन इस गाड़ी के जरिए दुकानों से कचरा एकत्र करने वाला सफाई कर्मचारी उसकी रेहड़ी का कचरा नहीं ले रहा है. ऐसे में उसने नगर परिषद हमीरपुर के कार्यालय में भी शिकायत दी थी लेकिन अभी तक का कर्मचारी ने कचरा नहीं उठाया है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी तीन से चार दफा वह कर्मचारी फ्री में उससे बर्गर खा चुका है और पैसा देना तो दूर अब बर्गर न देने पर वह कचरा भी नहीं उठा रहा है.

रेहड़ी वाले ने जब बर्गर नहीं दिया तो सफाई कर्मी ने कचरा उठाना बंद कर दिया
रेहड़ी वाले ने जब बर्गर नहीं दिया तो सफाई कर्मी ने कचरा उठाना बंद कर दिया

शिकायत के बावजूद भी नहीं हुई कार्रवाई: रेहड़ी मालिक ने सफाई कर्मचारी की इस करतूत की शिकायत नगर परिषद हमीरपुर के कार्यालय में की थी लेकिन कोई कारवाई नहीं की गई है. ऐसे में नगर परिषद हमीरपुर के अधिकारी और कर्मचारियों की कार्यप्रणाली भी सवालों में है आखिर क्यों कर्मचारी के खिलाफ शिकायत मिलने पर कार्रवाई नहीं की गई. गौरतलब है कि हमीरपुर शहर में सफाई व्यवस्था ठेकेदारों के हवाले हैं. डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन योजना के तहत हमीरपुर शहर में ठेकेदारों के माध्यम से सफाई कर्मचारी और दुकान और घर के बाहर से कचरा उठाते हैं. इन कर्मचारियों की शिकायतें लगातार शहर में सामने आती हैं लेकिन ना तो संबंधित ठेकेदार और ना ही नगर परिषद की तरफ से कोई कार्रवाई की जाती है.

कचरा उठाने की एवज में कई दिनों तक बर्गर खाता रहा सफाई कर्मचारी
कचरा उठाने की एवज में कई दिनों तक बर्गर खाता रहा सफाई कर्मचारी

क्या बोले नगर परिषद के अधिकारी: नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास का कहना है कि उनके ध्यान में यह मामला नहीं था. उन्होंने कहा कि मामले में उचित कारवाई की जायेगी. नगर परिषद कार्यालय में इस बाबत शिकायत दी गई थी. इसकी उन्हें कर्मचारियों की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई थी. मामला ध्यान आने के बाद अब संबंधित ठेकेदार से तुरंत बात कर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के आदेश, FCA केसों की मंजूरी के लिए प्रभावी प्रणाली विकसित करें अधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.