हमीरपुर: विकास खंड हमीरपुर की 25 पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रधान एवं उपप्रधानों को सहायक आयुक्त हमीरपुर राजकृष्ण ठाकुर ने बुधवार को शपथ दिलाई गई. उन्हें भविष्य में पद की गरिमा बनाए रखने और पंचायत के बारे में विकासात्मक कार्य करवाने के बारे में बताया गया.
खंड विकास अधिकारी अस्मिता ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास खंड हमीरपुर की 29 पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रधान एवं उपप्रधान को उनके पद की शपथ दिलाई गई. यह शपथ सहायक आयुक्त हमीरपुर राजकृष्ण ठाकुर ने दिलाई.
'पद की गरिमा बनाए रखने के बारे में बताया गया'
वहीं, प्रधानों और उपप्रधानों और वार्ड सदस्यों को भविष्य में अपने पद की गरिमा बनाए रखने के बारे में बताया गया. उन्हें भविष्य में अपनी पंचायत में किस तरह से विकासात्मक कार्य करवाने है इसके बारे में बताया गया.
आपको बता दें कि 1 फरवरी को पंचायत प्रधान वार्ड पंचों को शपथ दिलवाएंगे. 1 फरवरी से ही नवनिर्वाचित पंचायत का कार्यकाल शुरू होगा और उसके बाद पंचायतों का कार्य सुचारु रूप से चलेगा.
'लोगों के कामकाज को पूरा करने का प्रयास करें'
इस मौके पर सहायक आयुक्त राजकृष्ण ठाकुर ने कहा कि पंचायतों के चुने गए प्रतिनिधियों को शासन और प्रशासन के साथ पारदर्शिता बनाए रखने के साथ लोगों के कामकाज को पूरा करने का प्रयास करें.
ये भी पढ़ें- लाल किले पर झंडा लगाने की घटना को विक्रमादित्य ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, दीप सिद्धू को लेकर सनी देओल से किए सवाल