हमीरपुर: पुलिस थाना नादौन के निलंबित पूर्व एसएचओ को पांच दिन के विजिलेंस रिमांड (Nadaun SHO sent on five days vigilance remand) पर भेजा गया है. बीते सोमवार को अग्रिम जमानत की याचिका खारिज होने के बाद अरोपी को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया था. मंगलवार के दिन आरोपी को हमीरपुर न्यायालय में पेश किया गया. यहां से इसे पांच दिन के विजिलेंस रिमांड पर भेजा गया है. पांच दिन रिमांड के दौरान आरोपी से विजिलेंस गहन पूछताछ करेगी. व्यक्ति पर नादौन थाना में एसएचओ रहते हुए रिश्वत लेने, जान से मारने की कोशिश करने और गाड़ी में चरस रखने के आरोप हैं.
आरोप है कि वह मवेशियों को पठानकोट ले जाने वाली गाड़ी के परमिट की एवज में 25 हजार रुपए रिश्वत (Nadaun SHO bribery case) लेने पहुंचा था. रिश्वत लेने के दौरान ही विजिलेंस की टीम ने दबिश दे दी. विजिलेंस की टीम की रेड के दौरान आरोपी ने विजिलेंस कर्मियों को अपनी गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया था और फरार हो गया था. फरार होने के बाद उसने अग्रिम जमानत की याचिका उच्च न्यायालय में दायर की थी.
बता दें कि बीते सोमवार को आरोपी की याचिका को खारिज कर दिया गया और विजिलेंस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं, डीएसपी विजिलेंस हमीरपुर (DSP Vigilance Hamirpur) लालमन शर्मा शर्मा का कहना है कि आरोपी को पांच दिन का रिमांड मिला है. मंगलवार के दिन आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया था. मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: पंजाब और उत्तराखंड में जिन सीटों पर सीएम जयराम ने किया चुनाव प्रचार, जानिए वहां किसे मिली जीत