हमीरपुरः संसदीय क्षेत्र हमीरपुर से तीन बार सांसद रहे भाजपा नेता सुरेश चंदेल ने आखिर कांग्रेस ज्वाइन कर ली है. सोमवार को सुरेश चंदेल ने दिल्ली में राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस ज्वाइन कर ली. इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर व प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल भी थीं.
उनके कई दिन से कांग्रेस में शामिल होने के क्यास लगाए जा रहे थे. इस दौरान भाजपा के दिग्गज भी उन्हें मनाने की कोशिश कर चुके थे, लेकिन वह नहीं माने और आज उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया.
बता दें कि सुरेश चंदेल बीजेपी में बड़े कद के नेता रहे हैं. वह हिमाचल में भाजपा के पहले संगठन मंत्री थे. इसके अलावा, सुरेश चंदेल हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. साथ ही सुरेश चंदेल लगातार तीन बार सांसद भी रहे.
पढ़ेंः 'जय-वीरू' की जोड़ी बोलने पर Ex CM को ऐतराज, बोले- मुझे सुखराम से शादी नहीं करनी
सुरेश चंदेल उन सांसदों में भी शामिल हैं जिनका विवादों से भी आमना-सामना रहा. सुरेश चंदेल का नाम संसद में सवाल पूछने के बदले पैसे लेने के आरोप में सामने आया था. 2019 के लोकसभा चुनाव में वह टिकट की चाह में थे, इसलिए वह लगातार कांग्रेस के संपर्क में थे.
हमीरपुर सीट से कांग्रेस की ओर सुरेश चंदेल को टिकट दिए जाने के कयास लगाए जा रहे थे. जिसके बाद यहां से पार्टी हाईकमान ने रामलाल ठाकुर को टिकट दिया. हमीरपुर सीट से टिकट फाइनल होने के बाद अब सुरेश चंदेल ने दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस ज्वाइन कर ली है.
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2019: आज से लिए जाएंगे नामांकन, संपत्ति और अपराध दोनों का देना होगा ब्यौरा