हमीरपुर: भोरंज में आयोजित जनमंच कार्यक्रम में राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली में बड़े स्तर पर लापरवाही सामने आने पर तहसीलदार की खूब क्लास लगी. जनमंच के दौरान अधिकतर मामले राजस्व विभाग विभाग से ही जुड़े थे. अधिकांश मामलों में तहसीलदार संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए.
एक मामले में तो शिकायतकर्ता को पहचानने से भी तहसीलदार ने मना कर दिया. इस पर जनमंच की अध्यक्षता कर रहे शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने तहसीलदार की जमकर क्लास लगाई.तहसीलदार ने कहा कि वह शिकायतकर्ता को नहीं पहचानता. इस पर तुरंत शिक्षा मंत्री बोले आप तो मुझे भी पहचानते नहीं होंगे. भारद्वाज ने कहा कि पहली बार वह किसी उपायुक्त के मुंह से तहसीलदार की इस तरह की ऑब्जरवेशन सुन रहे हैं.
इसके बाद मंत्री ने पूछा कि तहसीलदार साहब आपकी रिटायरमेंट कब है. अधिकारी की तरफ से जवाब आया 2021 में तो मंत्री बोले तहसीलदार साहब रिटायरमेंट से पहले अगर चार्ज शीट हुई तो पेंशन भी नहीं लेगेगी. इस पर मंत्री सुरेश भारद्वाज के बगल में बैठे उपायुक्त हरिकेश मीणा तहसीलदार भोरंज की ओर इशारा करते हुए बोले आपकी फाइल मेरे पास ही पड़ी है.
बता दें कि कई मामलों में बड़े स्तर पर राजस्व विभाग की ओर से भोरंज में कोताही बरती गई है, जिसके खिलाफ अब जांच बिठा दी गई है. मामले में संबंधित तहसीलदार पर गाज गिरने के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि ये जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि किस अधिकारी और कर्मचारी की ओप से लापरवाही बरती गई है.