हमीरपुर: संकट की इस घड़ी में हमें प्रकृति की खूब याद आ रही है. एक तरफ कोरोना योद्धा मानवता की सेवा में जुटे हैं. वहीं वरिष्ठ नागरिक की ओर से बनाया गया सुप्रभात हेल्थ क्लब हमीरपुर पर्यावरण संरक्षण का काम कर रहा है.
इस क्लब के प्रयासों से ही जिला में एक मुहिम शुरू की गई. इस मुहिम की चारो तरफ सराहना हो रही है. यह क्लब पिछले एक दशक से पर्यावरण संरक्षण के लिए काम कर रहा. एक वर्ष पूर्व इस क्लब ने बेटियों के जन्म और हर जन्मदिवस पर पांच पौधे लगाने की मुहिम शुरू की थी. अब कई क्षेत्रों के लोग इस मुहिम को अपना चुके हैं. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर इस क्लब के सदस्यों से ईटीवी भारत ने विशेष बातचीत की.
उठो जागो और सैर करो
सुप्रभात हेल्थ क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश बजाज का कहना है कि 'उठो जागो और सैर करो' यह क्लब का नारा है, ताकि हर व्यक्ति का स्वास्थ्य ठीक रहे. उनका कहना है कि पर्यावरण संरक्षण के साथ ही लोगों को सेहत के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा है. वहीं, किशोर चंद शर्मा का कहना है कि वह लंबे समय से इस संस्था के साथ हैं, यह संस्था पर्यावरण संरक्षण के साथ ही लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का काम भी कर रही है.
सेवानिवृत्त अधिकारी एवं क्लब के महासचिव आरएल भारद्वाज का कहना है कि 'उठो जागो और सैर करो' हमारा नारा है. उन्होंने कहा कि हर त्योहार पर वह पौधरोपण करने का लक्ष्य रखते हैं, जिसके लिए क्लब के हर सदस्य का सहयोग रहता है.
बेटियों को जन्मदिन पर पौधरोपण
सुप्रभात हेल्थ क्लब के प्रेस सचिव रविंदर ठाकुर का कहना है कि लोगों को बेटियों के जन्म दिवस पर पांच पौधे लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. यह मुहिम एक साल पहले चलाई गई थी अब लोग इसके प्रति जागरूक हो रहे हैं. क्लब के प्रधान जेएन शर्मा ने बताया कि दो-चार लोगों के साथ मिलकर ये मुहिम शुरू हुई थी, लेकिन आज कारवां बढ़ता चला गया. वन मंडल हमीरपुर डीएफओ एलसी वंदना ने बताया कि क्लब सराहनीय कार्य कर रहा.
नशा मुक्ति कार्यक्रम भी
वरिष्ठ नागरिकों की इस पहल की हर किसी ने सराहना की. बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ अभियान से लेकर नशा मुक्ति कार्यक्रम भी स्कूलों में आयोजित किए जाते हैं. वहीं, लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत करने के लिए यह वरिष्ठ नागरिक काम कर रहे हैं. उम्र के इस पड़ाव में पर्यावरण संरक्षण के लिए इनका यह काम सराहनीय है. जानकारी के मुताबिक हमीरपुर की पहचान चिल्ड्रन पार्क हीरानगर को भी अस्तित्व में लाने के लिए इस क्लब ने सराहनीय कार्य किया है.