हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 10 से इस बार भाजपा की ओर से प्रत्याशी सुलोचना देवी चुनावी मैदान में उतरी हैं. वीरवार को उन्होंने नामांकन पत्र भरा और इसके बाद अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाईं. वह निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष हैं.
सुलोचना देवी ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में शहर और वार्ड नंबर 10 में विकास कार्य करवाए गए हैं. कोरोना महामारी के कारण कुछ कार्य प्रभावित हुए हैं, लेकिन इन कार्यों को भी मुकम्मल किया जाएगा. उन्होंने सहयोग लोगों से भरपूर सहयोग की अपील की है.
भाजपा ने वर्तमान में दो पार्षदों को टिकट आवंटित किए हैं
आपको बता दें कि वार्ड नंबर 10 ओपन वार्ड है बावजूद इसके भाजपा ने निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष सुलोचना देवी पर विश्वास जताते हुए उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है. भाजपा ने वर्तमान में दो पार्षदों को टिकट आवंटित किए हैं, जबकि अन्य 9 वार्ड में नए चेहरे ही भाजपा ने मैदान में उतारे हैं.
भाजपा नेत्री सुलोचना देवी प्रचार में जुट गई हैं
भाजपा की ओर से रिपीट किए गए शहरों में एक नाम नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष सुलोचना देवी का है, जबकि दूसरा नाम उपाध्यक्ष दीप बजाज का है. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अब भाजपा नेत्री सुलोचना देवी प्रचार में जुट गई हैं और उनका दावा है कि पिछले 5 वर्षों में करवाए गए विकास कार्यों के आधार पर जनता उन्हें फिर से एक बार दिलाएगी.