हमीरपुर/शिमला : कोरोना संक्रमण की महामारी से लड़ने के लिए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं नादौन के विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात कर हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में जल्द से जल्द कोरोना संक्रमण तथा अन्य संक्रमणों का पता लगाने वाली मशीन आरटी-पीसीआर को जल्द स्थापित करने की मांग की है.
विधायक सुक्खू ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर कहा कि वह जल्द से जल्द स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दें कि हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के लिए उनकी विधायक निधि से स्वीकृत आरटी पीसीआर मशीन को स्थापित किया जाए. सुखविंदर सिंह ने अपनी विधायक निधि से हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के लिए 35 लाख रुपए दिए हैं.
विधायक ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बताया कि आरटी पीसीआर मशीन से न केवल कोरोना संक्रमण के टेस्ट होंगे बल्कि इससे अन्य बीमारियां जैसे स्वाइन फ्लू ,बर्ड फ्लू, इनफ्लुएंजा, चिकनगुनिया, एचआईवी, डेंगू आदि के संक्रमणों टेस्ट भी होते हैं. वहीं, अब ऊना जिला के कोरोना संक्रमित के मरीजों को इलाज के लिए हमीरपुर जिला के भोटा में लाया जा रहा है तो अब इस मशीन का जल्द से जल्द हमीरपुर मेडिकल कालेज में स्थापित होना और भी आवश्यक हो गया है, ताकि तुरन्त संक्रमण के टेस्ट के परिणाम आ सकें.
संक्रमण के टेस्ट की मशीन के स्थापित होने से जिला हमीरपुर और इसके आसपास के जिला के लोगों को इससे बहुत लाभ होगा और सही समय पर सही बीमारी का पता लगाने में यह मशीन सहायक सिद्ध होगी. विधायक सुक्खू ने मुख्यमंत्री से मांग है कि इस मशीन को प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में स्थापित किया जाए.