ETV Bharat / state

भाजपा के गढ़ में लंबे अरसे बाद एक मंच पर दिखेंगे 'राजा' और सुक्खू, खत्म होगी तकरार या कांग्रेस का होगा बंटाधार!

हमीरपुर में होने वाले कांग्रेस सम्मेलन में लंबे अरसे के बाद सुखविंद्र सिंह सुक्खू और वीरभद्र सिंह एक मंच पर दिखेंगे. रविवार को आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में पार्टी के कई बड़े दिग्गज नेताओं के आने की संभावना है.

author img

By

Published : Apr 13, 2019, 8:38 PM IST

सुखविंद्र सिंह सुक्खू और वीरभद्र सिंह (फाइल फोटो)

हमीरपुरः कांग्रेस हाईकमान के मास्टर स्ट्रोक रामलाल ठाकुर की अग्नि परीक्षा रविवार को भाजपा के गढ़ बन चुके हमीरपुर जिला में होगी. इस अग्नि परीक्षा का आधार बनेंगे प्रदेश की राजनीति के राजा पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू.

SUKHVINDER SINGH SUKHU AND VIRBHADRA SINGH (FILE PHOTO)
सुखविंद्र सिंह सुक्खू और वीरभद्र सिंह (फाइल फोटो)

बड़ा सवाल यह है कि लंबे समय के बाद मंच साझा कर रहे दोनों ही दिग्गजों में चल रही तकरार खत्म होगी या फिर कांग्रेस का बंटाधार होगा. जी हां रविवार को हमीरपुर में आयोजित होने जा रहे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में दोनों दिग्गज लंबे समय के बाद मंच साझा करेंगे. दोनों नेताओं के बीच चल रही तकरार किसी से छुपी नहीं है.

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने कुछ माह पूर्व हमीरपुर में सुखविंदर सिंह सुक्खू को लपेटते हुए तीखी टिप्पणियां की थी. राजा ने सुक्खु की तुलना औरंगजेब से कर दी थी. वहीं, हमीरपुर जिला के कार्यकर्ताओं पर भी राजा ने तीखी टिप्पणियां दी थी, जिसका सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी खुले मंचों से विरोध किया था. बात और तकरार इस राजनीति के बाद दोनों ही नेताओं में लगातार शीत युद्ध जारी है. हमीरपुर के इस कार्यकर्ता सम्मेलन में तय हो जाएगा कि दोनों दिग्गजों का यह शीत युद्ध जारी रहेगा अथवा दोनों एक होंगे.

रविवार को आयोजित हो रहे इस कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू, वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सुजानपुर से विधायक एवं दिग्गज कांग्रेसी नेता राजेंद्र राणा के शामिल होने की पुष्टि जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव अजय शर्मा ने की है.

वीरभद्र ने औरंगजेब से कर दी थी सुखविंदर सिंह सुक्खू की तुलना, जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर को कबाड़खाना दिया था करार

बता दें कि कुछ माह पूर्व ही लोकसभा चुनाव से ऐन पहले सुखविंदर सिंह सुक्खू से प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान छीनी थी और कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश कांग्रेस के सरदार बने. इसी दौरान हमीरपुर के दौरे पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए वीरभद्र सिंह ने कहा था कि सुक्खू का कार्यकाल औरंगजेब की तरह आया और चला गया.

पूर्व सीएम ने यहां तक कह दिया था कि तीन-चार सालों में कांग्रेस उनके नेतृत्व में भारी संकट से जूझती रही. पार्टी न केवल कमजोर हुई बल्कि कई गुणों में बंट गई. वीरभद्र सिंह ने हमीरपुर जिला की कार्यकारिणी को कबाड़खाना तक करार दे दिया था. उनके इस बयान पर कांग्रेस के दोनों गुटों में जुबानी जंग शुरू हो गई थी.

टिकट की दौड़ में फाइनलिस्ट बने सुखविंदर सिंह सुक्खू, टिकट कटने को बताया था षडयंत्र

अब लंबे समय से इन दोनों ही दिग्गजों में शीत युद्ध चल रहा है. हमीरपुर संसदीय सीट पर लंबे समय तक टिकट को लेकर माथापच्ची होने के बाद जब फाइनल रेस में सुखविंदर सिंह सुक्खू डटे रहे तब इस दौरान भी पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने अपनी पसंद उन्हें नहीं माना. बल्कि रामलाल ठाकुर को टिकट फाइनल होने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बयान दिया था कि एक षड्यंत्र के तहत उनका टिकट काटा गया है.

माना यह भी जा रहा है कि कांग्रेस हाईकमान ने सभी गुटों को एकजुट करने के लिए रामलाल ठाकुर को लगातार चौथी बार हमीरपुर संसदीय सीट से टिकट दिया और अब इस सीट को जीतने के एड़ी चोटी का जोर लगाया जा रहा है. हालांकि यह प्रयास कहां तक सफल होंगे इसका फैसला संसदीय स्तर के इस कार्यकर्ता सम्मेलन में ही स्पष्ट हो जाएगा.

कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव अजय शर्मा ने कहा कि संसदीय स्तर के कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व सीएम राजा वीरभद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले 17 विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता शिरकत करेंगे.

हमीरपुरः कांग्रेस हाईकमान के मास्टर स्ट्रोक रामलाल ठाकुर की अग्नि परीक्षा रविवार को भाजपा के गढ़ बन चुके हमीरपुर जिला में होगी. इस अग्नि परीक्षा का आधार बनेंगे प्रदेश की राजनीति के राजा पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू.

SUKHVINDER SINGH SUKHU AND VIRBHADRA SINGH (FILE PHOTO)
सुखविंद्र सिंह सुक्खू और वीरभद्र सिंह (फाइल फोटो)

बड़ा सवाल यह है कि लंबे समय के बाद मंच साझा कर रहे दोनों ही दिग्गजों में चल रही तकरार खत्म होगी या फिर कांग्रेस का बंटाधार होगा. जी हां रविवार को हमीरपुर में आयोजित होने जा रहे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में दोनों दिग्गज लंबे समय के बाद मंच साझा करेंगे. दोनों नेताओं के बीच चल रही तकरार किसी से छुपी नहीं है.

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने कुछ माह पूर्व हमीरपुर में सुखविंदर सिंह सुक्खू को लपेटते हुए तीखी टिप्पणियां की थी. राजा ने सुक्खु की तुलना औरंगजेब से कर दी थी. वहीं, हमीरपुर जिला के कार्यकर्ताओं पर भी राजा ने तीखी टिप्पणियां दी थी, जिसका सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी खुले मंचों से विरोध किया था. बात और तकरार इस राजनीति के बाद दोनों ही नेताओं में लगातार शीत युद्ध जारी है. हमीरपुर के इस कार्यकर्ता सम्मेलन में तय हो जाएगा कि दोनों दिग्गजों का यह शीत युद्ध जारी रहेगा अथवा दोनों एक होंगे.

रविवार को आयोजित हो रहे इस कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू, वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सुजानपुर से विधायक एवं दिग्गज कांग्रेसी नेता राजेंद्र राणा के शामिल होने की पुष्टि जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव अजय शर्मा ने की है.

वीरभद्र ने औरंगजेब से कर दी थी सुखविंदर सिंह सुक्खू की तुलना, जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर को कबाड़खाना दिया था करार

बता दें कि कुछ माह पूर्व ही लोकसभा चुनाव से ऐन पहले सुखविंदर सिंह सुक्खू से प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान छीनी थी और कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश कांग्रेस के सरदार बने. इसी दौरान हमीरपुर के दौरे पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए वीरभद्र सिंह ने कहा था कि सुक्खू का कार्यकाल औरंगजेब की तरह आया और चला गया.

पूर्व सीएम ने यहां तक कह दिया था कि तीन-चार सालों में कांग्रेस उनके नेतृत्व में भारी संकट से जूझती रही. पार्टी न केवल कमजोर हुई बल्कि कई गुणों में बंट गई. वीरभद्र सिंह ने हमीरपुर जिला की कार्यकारिणी को कबाड़खाना तक करार दे दिया था. उनके इस बयान पर कांग्रेस के दोनों गुटों में जुबानी जंग शुरू हो गई थी.

टिकट की दौड़ में फाइनलिस्ट बने सुखविंदर सिंह सुक्खू, टिकट कटने को बताया था षडयंत्र

अब लंबे समय से इन दोनों ही दिग्गजों में शीत युद्ध चल रहा है. हमीरपुर संसदीय सीट पर लंबे समय तक टिकट को लेकर माथापच्ची होने के बाद जब फाइनल रेस में सुखविंदर सिंह सुक्खू डटे रहे तब इस दौरान भी पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने अपनी पसंद उन्हें नहीं माना. बल्कि रामलाल ठाकुर को टिकट फाइनल होने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बयान दिया था कि एक षड्यंत्र के तहत उनका टिकट काटा गया है.

माना यह भी जा रहा है कि कांग्रेस हाईकमान ने सभी गुटों को एकजुट करने के लिए रामलाल ठाकुर को लगातार चौथी बार हमीरपुर संसदीय सीट से टिकट दिया और अब इस सीट को जीतने के एड़ी चोटी का जोर लगाया जा रहा है. हालांकि यह प्रयास कहां तक सफल होंगे इसका फैसला संसदीय स्तर के इस कार्यकर्ता सम्मेलन में ही स्पष्ट हो जाएगा.

कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव अजय शर्मा ने कहा कि संसदीय स्तर के कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व सीएम राजा वीरभद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले 17 विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता शिरकत करेंगे.

Intro:भाजपा के गढ़ हमीरपुर में लंबे अरसे के बाद एक मंच पर दिखेंगे राजा और सुक्खू, बड़ा सवाल खत्म होगी तकरार या कांग्रेस का होगा बंटाधार
हमीरपुर.
कांग्रेस हाईकमान के मास्टर स्ट्रोक रामलाल ठाकुर की अग्नि परीक्षा रविवार को भाजपा के गढ़ बन चुके हमीरपुर जिला में होगी. इस अग्नि परीक्षा का आधार बनेंगे प्रदेश की राजनीति के राजा पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू. बड़ा सवाल यह है कि लंबे समय के बाद मंच साझा कर रहे दोनों ही दिग्गजों में चल रही तकरार खत्म होगी या फिर कांग्रेस का बंटाधार होगा. जी हां रविवार को हमीरपुर में आयोजित होने जा रहे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में दोनों दिग्गज लंबे समय के बाद मंच साझा करेंगे दोनों नेताओं के बीच चल रही तकरार किसी से छुपी नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कुछ माह पूर्व हमीरपुर दौरान सुखविंदर सिंह सुक्खू को लपेटते हुए तीखी टिप्पणियां की थी. राजा ने शुक्र की तुलना औरंगजेब से कर दी थी. वहीं हमीरपुर जिला के कार्यकर्ताओं पर भी राजा ने तीखी टिप्पणियां दी थी जिसका सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी खुले मंचों से विरोध किया था. रात और तकरार इस राजनीति के बाद दोनों ही नेताओं में लगातार शीत युद्ध जारी है. हमीरपुर के इस कार्यकर्ता सम्मेलन में तय हो जाएगा कि दोनों दिग्गजों का यह शीत युद्ध जारी रहेगा अथवा दोनों एक होंगे. रविवार को आयोजित हो रहे इस कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सुजानपुर से विधायक एवं दिग्गज कांग्रेसी नेता राजेंद्र राणा के शामिल होने की पुष्टि जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव अजय शर्मा ने की है.


Body:
वीरभद्र ने औरंगजेब से कर दी थी सुखविंदर सिंह सुक्खू की तुलना जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर को कबाड़खाना दिया था करार
बता दें कि कुछ माह पूर्व ही लोकसभा चुनावों से ऐन पहले सुखविंदर सिंह सुक्खू से प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान छीनी थी और कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश कांग्रेस के सरदार बने. इसी दौरान हमीरपुर के दौरे पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए वीरभद्र सिंह ने कहा था कि सुखों का कार्यकाल औरंगजेब की तरह आया और चला गया. पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां तक कह दिया था कि तीन-चार सालों में कांग्रेस उनके नेतृत्व में भारी संकट से जूझती रही. पार्टी ना केवल कमजोर हुई बल्कि कई गुणों में बंट गई. वीरभद्र सिंह ने हमीरपुर जिला की कार्यकारिणी को कबाड़खाना तक करार दे दिया था. उनके इस बयान पर कांग्रेस के दोनों गुटों में जुबानी जंग शुरू हो गई थी.

टिकट की दौड़ में फाइनलिस्ट बने सुखविंदर सिंह सुक्खू टिकट कटने को बताया था षडयंत्र
अब लंबे समय से इन दोनों ही दिग्गजों में शीत युद्ध चल रहा है. हमीरपुर संसदीय सीट पर लंबे समय तक टिकट को लेकर माथापच्ची होने के बाद जब फाइनल रेस में सुखविंदर सिंह सुक्खू डटे रहे तब इस दौरान भी पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अपनी पसंद उन्हें नहीं माना. बल्कि रामलाल ठाकुर को टिकट फाइनल होने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बयान दिया था कि एक षड्यंत्र के तहत उनका टिकट काटा गया है. माना यह भी जा रहा है कि कांग्रेस हाईकमान ने सभी गुटों को एकजुट करने के लिए रामलाल ठाकुर को लगातार चौथी बार हमीरपुर संसदीय सीट से टिकट दिया और अब इस सीट को जीतने के एड़ी चोटी का जोर लगाया जा रहा है. हालांकि यह प्रयास कहां तक सफल होंगे इसका फैसला संसदीय स्तर के इस कार्यकर्ता सम्मेलन में ही स्पष्ट हो जाएगा.


Conclusion:बाइट
कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव अजय शर्मा ने कहा संसदीय स्तर के कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले 17 विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता शिरकत करेंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.