हमीरपुर: प्रदेश में लगातार जारी बारिश के कारण सोमवार को जिला हमीरपुर में स्कूल पहुंचने के लिए छात्रों के साथ शिक्षकों को भी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. ऐसे में कई जगहों पर स्कूली बच्चों को खड्डों और नालों को पार कर स्कूलों में पहुंचना पड़ा. साथ ही कई जगहों पर जान जोखिम में डालकर अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल पहुंचाया.
बता दें कि हमीरपुर जिला में भारी बारिश के बावजूद सोमवार को शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित नहीं की गई थी. मंगलवार को भी स्कूलों में छुट्टी नहीं होगी. इस बारे में जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर दी है.
वहीं, स्कूल तक पहुंचने की कोशिश में एक छात्र और तीन शिक्षक भी तेज बहाव की चपेट में आ गए थे. इन्हें स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद बचाया. ऐसे ही कई मामले सामने आए जिसमें बच्चों ने जान जोखिम में डालकर नालों को पार किया. सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो वायरल भी हो गए हैं. इसमें बच्चे और अभिभावक जान जोखिम में डालकर बच्चों को स्कूल पहुंचाने का प्रयास करते हुए नजर आ रहे हैं.
हालांकि इन सब मामलों पर जिला प्रशासन का तर्क है कि कुछ एक जगह तो दिक्कत हो सकती है लेकिन जिला भर में शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश कर देना भी सही विकल्प नहीं है.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में बारिश से करोड़ों का नुकसान, कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बंद