ETV Bharat / state

रेहड़ी लगाने वाले सब्जी बेचने को मजबूर, कोरोना कर्फ्यू में गुजारा करना हो रहा मुश्किल - Corona curfew in Himachal Pradesh

कोरोना कर्फ्यू के दौरान रेहड़ी लगाने पर पाबंदी लगाई गई है. ऐसे में रेहड़ी लगाने वाले लोग दो वक्त की रोटी के लिए जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं. प्रशासन की ओर से आवश्यक वस्तुओं में शामिल की गई सब्जी की दुकानें खोलने पर कोई रोक नहीं है. इसी के चलते अब रेहड़ी वाले बाजारों में सब्जी बेचते नजर आ रहे हैं.

Photo
फोटो
author img

By

Published : May 21, 2021, 5:15 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगा दिया है. इस कर्फ्यू का असर आम मध्यवर्गीय व्यापारियों पर देखने को मिल रहा है.

सब्जी बेचने को मजबूर रेहड़ी लगाने वाले

रोजाना काम कर रोजी रोटी जुटाने वाले लोग अब सब्जी बेचने को मजबूर हो गए हैं. कर्फ्यू के आदेशों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में हर जिले में दुकानें केवल 3 घंटे के लिए खुली रहेंगी लेकिन सिर्फ जरूरी सामान दुकानें ही खुली रखी गई हैं. कर्फ्यू में रेहड़ी लगाने पर भी पाबंदी लगाई गई है जिसका असर रेहड़ी लगाने वालों पर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. हमीरपुर में रेहड़ी लगाने वाले लोग अब सब्जियां बेचने के लिए मजबूर हैं.

वीडियो.

कर्फ्यू के दौरान रेहड़ी लगाने पर है पाबंदी

हमीरपुर में बर्गर की रेहड़ी लगाने वाले नेत्रपाल ने बताया कि कोरोना काल मे कर्फ्यू लगने के बाद बर्गर का काम बंद हो गया. इसके बाद 10 से 12 दिन घर पर रहे लेकिन इस दौरान उन्हें खाने-पीने की काफी परेशानी होने लगी जिस कारण उन्होंने सब्जी बेचने का कार्य शुरू किया. उन्होंने बताया कि हर रोज कमाकर खाने वाले व्यक्ति को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. नेत्रपाल ने बताया कि कर्फ्यू के दौरान उन्हें खाने-पीने के साथ-साथ कमरे का किराया देना भी मुश्किल हो गया है. अभी भी सब्जी बेच कर वह केवल घर के खाने-पीने का खर्चा चला पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: शिमला शहर में नहीं हो रही मुनाफाखोरी, प्रशासन दुकानदारों पर रखता है पूरी नजर

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगा दिया है. इस कर्फ्यू का असर आम मध्यवर्गीय व्यापारियों पर देखने को मिल रहा है.

सब्जी बेचने को मजबूर रेहड़ी लगाने वाले

रोजाना काम कर रोजी रोटी जुटाने वाले लोग अब सब्जी बेचने को मजबूर हो गए हैं. कर्फ्यू के आदेशों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में हर जिले में दुकानें केवल 3 घंटे के लिए खुली रहेंगी लेकिन सिर्फ जरूरी सामान दुकानें ही खुली रखी गई हैं. कर्फ्यू में रेहड़ी लगाने पर भी पाबंदी लगाई गई है जिसका असर रेहड़ी लगाने वालों पर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. हमीरपुर में रेहड़ी लगाने वाले लोग अब सब्जियां बेचने के लिए मजबूर हैं.

वीडियो.

कर्फ्यू के दौरान रेहड़ी लगाने पर है पाबंदी

हमीरपुर में बर्गर की रेहड़ी लगाने वाले नेत्रपाल ने बताया कि कोरोना काल मे कर्फ्यू लगने के बाद बर्गर का काम बंद हो गया. इसके बाद 10 से 12 दिन घर पर रहे लेकिन इस दौरान उन्हें खाने-पीने की काफी परेशानी होने लगी जिस कारण उन्होंने सब्जी बेचने का कार्य शुरू किया. उन्होंने बताया कि हर रोज कमाकर खाने वाले व्यक्ति को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. नेत्रपाल ने बताया कि कर्फ्यू के दौरान उन्हें खाने-पीने के साथ-साथ कमरे का किराया देना भी मुश्किल हो गया है. अभी भी सब्जी बेच कर वह केवल घर के खाने-पीने का खर्चा चला पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: शिमला शहर में नहीं हो रही मुनाफाखोरी, प्रशासन दुकानदारों पर रखता है पूरी नजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.