हमीरपुर: जिला के बड़सर उपमंडल में स्थित विश्राम गृह मैहरे के गेट नंबर दो पर लगी भारी भरकरम स्ट्रीट लाइट को अज्ञात लोगों ने उखाड़ फेंका. शरारती तत्वों ने सीमेंट से निर्मित इस स्ट्रीट लाइट को पोल के साथ ही तोड़ दिया है.
विश्राम गृह के चौकीदार ने बताया कि उसे जैसे ही स्ट्रीट लाइट और पोल टूटने की आवाज सुनाई दी तो उसने तुरंत कनिष्ठ अभियंता को सूचित किया. इसके बाद कनिष्ठ अभियंता चौकीदार के साथ बड़सर थाना में पहुंचा. पुलिस ने चौकीदारों से पूछताछ कर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
विश्राम गृह के गेट पर सीसीटीवी कैमरे न होने के चलते पुलिस के लिए आरोपियों की तलाश मुश्किल हो गई है. इस मामले में डीएसपी बड़सर जसबीर ठाकुर ने बताया कि लोक निर्माण विभाग बड़सर द्वारा तोड़फोड़ का मामला दर्ज करवाया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.