हमीरपुर: देश में आर्थिक मंदी को लेकर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. अपने गृह क्षेत्र हमीरपुर दौरे के दौरान अनुराग ठाकुर ने इसके लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को जिम्मेवार ठहराया.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के समय से वर्ष 2009 तक केवल 18 लाख करोड़ रूपये के ऋण बैंकों ने दिए थे. लेकिन यूपीए-2 की कांग्रेस सरकार में 18 लाख करोड़ रूपये से बढ़कर 58 लाख करोड़ रूपये के ऋण दिए गए. इसका खामियाजा बैंक को भुगतना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की वजह से ही बैंक का करोड़ों रूपये वापस आया है. मोदी सरकार के कारण ही बैंक की बैलेंस सीट स्पष्ट हुई और उनके सही घाटे दिखाने का काम भी प्रधानमंत्री मोदी ने किया.