हमीरपुर: जिला में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारी संघ ने अपने 16वें दो दिवसीय राज्य सम्मेलन की शुरुआत की. राज्य विद्युत कर्मचारी संघ के पूर्व राज्य महासचिव चंद्र सिंह मंडयाल ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथी शिरकत की.
हमीरपुर में हो रहे इस सम्मेलन में प्रदेश भर से सैकड़ों विद्युत कर्मियों ने कार्यक्रम में पहुंच कर अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखा. इस अवसर पर राज्य विद्युत कर्मचारी संघ के राज्य अध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाडा ने अपने उपस्थित कर्मचारियों से एकजुट हो कर सरकार से अपनी मांगें मनवाने का आह्वान भी किया.
कार्यक्रम के दौरान कुलदीप सिंह खरवाडा ने कहा कि उन्होंने सरकार और विद्युत बोर्ड प्रबंधन से यह मांग की है कि विद्युत कर्मियों पर बढ़ते हुए बोझ को ध्यान में रखते हुए बोर्ड में जल्द नए पदों पर भर्ती शुरू की जानी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बोर्ड में विभिन्न पदों पर कार्यरत कर्मियों को जल्द से जल्द पदोन्नत किया जाए.
कुलदीप सिंह खरवाडा ने आउटसोर्स कर्मियों को एक नीति के तहत बोर्ड में ही समाहित करने के लिए सरकार से नीति बनाने का आग्रह किया. साथ ही उन्होंने सरकार से ईपीएफ में हो रहे घोटाले पर रोक लगाने की मांग भी की.