हमीरपुर: दरअसलजिला में धोखाधड़ी के मामलों को निपटाने के लिए विशेष टीम का गठन किया जाएगा. दरअसल साइबर क्राइम और ऑनलाइन ठगी के लगातार मामले सामने आने के बाद हमीरपुर पुलिस ने ये निर्णय लिया है.
पुलिस लाइन हमीरपुर में सोमवार को पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर की अध्यक्षता में मासिक क्राइम बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में विभिन्न थानों से आए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें से कई समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया. इसके साथ ही जिलाभर में दर्ज हुए विभिन्न मामलों के बारे में थाना प्रभारियों के साथ चर्चा की गई. पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को लोकसभा चुनाव को देखते हुए निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए.
एसपी ने जिला में तैनात समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट पेपर बनाने को लेकर निर्देश दिए, ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में जिला के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों का शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जा सके.
बता दें कि सभी थाना व चौकी प्रभारियों को ये भी निर्देश दिए गए कि मादक पदार्थ विक्रेताओं व मादक पदार्थ उपलब्ध करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. वहीं, एसपी ने कहा कि भादंसं की धारा 420 के अभियोगों के अन्वेषण के लिए पर्यवेक्षक अधिकारियों की विशेष टीम तैयार की जाएंगी.
सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए गए कि, जाली वित्तीय लेन-देन वाली कंपनियों पर विशेष नजर रखें. वहीं, अगर ऐसी कोई शिकायत मिलती है तो कानूनी कार्रवाई की जाए. बैठक में एएसपी विजय सकलानी, डीएसपी हेडक्वार्टर हितेश लखनपाल, डीएसपी बड़सर जसबीर सिंह सहित करीब 40 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.