ETV Bharat / state

हमीरपुर जिला पुलिस की पहल: फ्रॉड मामलों की जांच के लिए गठित होंगी स्पेशल टीम

जिला में धोखाधड़ी के मामलों को निपटाने के लिए विशेष टीम का गठन किया जाएगा.

जिला में धोखाधड़ी के मामलों को निपटाने के लिए विशेष टीम का गठन किया जाएगा.
author img

By

Published : Apr 9, 2019, 12:49 AM IST

हमीरपुर: दरअसलजिला में धोखाधड़ी के मामलों को निपटाने के लिए विशेष टीम का गठन किया जाएगा. दरअसल साइबर क्राइम और ऑनलाइन ठगी के लगातार मामले सामने आने के बाद हमीरपुर पुलिस ने ये निर्णय लिया है.

पुलिस लाइन हमीरपुर में सोमवार को पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर की अध्यक्षता में मासिक क्राइम बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में विभिन्न थानों से आए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें से कई समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया. इसके साथ ही जिलाभर में दर्ज हुए विभिन्न मामलों के बारे में थाना प्रभारियों के साथ चर्चा की गई. पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को लोकसभा चुनाव को देखते हुए निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए.

special team  constitued in hamirpur
फ्रॉड मामलों की जांच के लिए गठित होंगी स्पेशल टीम

एसपी ने जिला में तैनात समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट पेपर बनाने को लेकर निर्देश दिए, ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में जिला के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों का शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जा सके.
बता दें कि सभी थाना व चौकी प्रभारियों को ये भी निर्देश दिए गए कि मादक पदार्थ विक्रेताओं व मादक पदार्थ उपलब्ध करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. वहीं, एसपी ने कहा कि भादंसं की धारा 420 के अभियोगों के अन्वेषण के लिए पर्यवेक्षक अधिकारियों की विशेष टीम तैयार की जाएंगी.

special team  constitued in hamirpur
फ्रॉड मामलों की जांच के लिए गठित होंगी स्पेशल टीम

सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए गए कि, जाली वित्तीय लेन-देन वाली कंपनियों पर विशेष नजर रखें. वहीं, अगर ऐसी कोई शिकायत मिलती है तो कानूनी कार्रवाई की जाए. बैठक में एएसपी विजय सकलानी, डीएसपी हेडक्वार्टर हितेश लखनपाल, डीएसपी बड़सर जसबीर सिंह सहित करीब 40 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.

हमीरपुर: दरअसलजिला में धोखाधड़ी के मामलों को निपटाने के लिए विशेष टीम का गठन किया जाएगा. दरअसल साइबर क्राइम और ऑनलाइन ठगी के लगातार मामले सामने आने के बाद हमीरपुर पुलिस ने ये निर्णय लिया है.

पुलिस लाइन हमीरपुर में सोमवार को पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर की अध्यक्षता में मासिक क्राइम बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में विभिन्न थानों से आए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें से कई समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया. इसके साथ ही जिलाभर में दर्ज हुए विभिन्न मामलों के बारे में थाना प्रभारियों के साथ चर्चा की गई. पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को लोकसभा चुनाव को देखते हुए निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए.

special team  constitued in hamirpur
फ्रॉड मामलों की जांच के लिए गठित होंगी स्पेशल टीम

एसपी ने जिला में तैनात समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट पेपर बनाने को लेकर निर्देश दिए, ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में जिला के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों का शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जा सके.
बता दें कि सभी थाना व चौकी प्रभारियों को ये भी निर्देश दिए गए कि मादक पदार्थ विक्रेताओं व मादक पदार्थ उपलब्ध करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. वहीं, एसपी ने कहा कि भादंसं की धारा 420 के अभियोगों के अन्वेषण के लिए पर्यवेक्षक अधिकारियों की विशेष टीम तैयार की जाएंगी.

special team  constitued in hamirpur
फ्रॉड मामलों की जांच के लिए गठित होंगी स्पेशल टीम

सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए गए कि, जाली वित्तीय लेन-देन वाली कंपनियों पर विशेष नजर रखें. वहीं, अगर ऐसी कोई शिकायत मिलती है तो कानूनी कार्रवाई की जाए. बैठक में एएसपी विजय सकलानी, डीएसपी हेडक्वार्टर हितेश लखनपाल, डीएसपी बड़सर जसबीर सिंह सहित करीब 40 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.


पुलिस की मुहीम पर्यटन नगरी खजियार में स्थापित की शिकायत पेटी कोई भी ,व्यक्ति अपनी शिकायत डाल सकते है इस शिकायत पेटी में .

खजियार में अपराधियों को सलाखों के पीछे धकेलने के उद्देश्य से तैयार की गई योजना को पुलिस अमलीजामा पहना रहा है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए पुलिस विभिन्न मुख्य स्थानों पर शिकायत पेटियां स्थापित कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार को पुलिस ने खजियार में भी शिकायत पेटी स्थापित की। जो लोग पुलिस थानों में जाकर बताने से परहेज करते हैं वे इन पेटियों में निडर होकर अपनी सूचना अथवा शिकायत डालकर पुलिस तक पहुंचाएंगे। सूचना व शिकायत देने वाले का नाम पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जाएगा। यह पेटियां गठित विशेष गुप्त टीम द्वारा हर दस से 15 दिनों में खोली जाएंगी और शिकायतों को गुप्त रूप से पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। सूचना व शिकायत का सत्यापन करने के बाद पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसमें लोग अपराध की जानकारी के साथ-साथ सुबूत के रूप में चित्र भी डाल सकता है। इससे पुलिस को उसके सत्यापन में आसानी होगी और अविलंब पुलिस कार्रवाई को अंजाम दे सकेगी। व्यस्कों सहित स्कूली छात्रा-छात्राएं भी इसमें अपनी शिकायत कर सकेंगे।
क्या कहती हैं एसपी चंबा डॉ मोनिका
उधर, एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने बताया कि खजियार में शिकायत पेटियां स्थापित कर दी गई हैं। यह कार्य लगातार जारी है।और इसमें लोग अपनी शिकयतें डाल सकते हैं जिनपे पुलिस कार्य करेगी .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.