हमीरपुर: जिला के नए पुलिस अधीक्षक आईपीएस ऑफिसर डॉ. कार्तिकेय गोकुल चंद्रन सोमवार को जिला की कमान संभालने के बाद एक्शन में आ गए हैं. पदभार संभालने के तुरंत बाद उन्होंने डीएसपी और जिला के सभी थाना प्रभारियों की बैठक बुलाई और जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए. इस बैठक में जिला के अहम मुद्दों पर चर्चा की गई.
बता दें कि डॉ. कार्तिकेय गोकुल चंद्रन हिमाचल में तैनाती से पूर्व केरल कैडर में कार्यरत थे, वहां पर 5 साल तक सेवाएं देने के बाद उन्होंने हिमाचल काडर को चुना. हमीरपुर में तैनाती से पहले वहां विजिलेंस एसपी मंडी और पुलिस अधीक्षक ऊना के रूप में सेवाएं दे चुके हैं.
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कार्तिकेय गोकुल चंद्रन ने कहा कि डीएसपी और एसएचओ की बैठक ली गई है. इस बैठक में जिला के अहम मुद्दों पर चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस का पब्लिक के साथ समन्वय होना बेहद जरूरी है ताकि लोग बिना डरे पुलिस के पास आ सके और अपनी समस्या का समाधान करवा सकें.
उन्होंने कहा कि जिला में बेसिक पुलिसिंग पर ध्यान दिया जाएगा. बेसिक पुलिसिंग से ही चोरी और नशाखोरी के मामलों पर भी लगाम लगाई जा सकती है. बैठक के दौरान अधिकारियों को बेसिक पुलिसिंग के निर्देश दिए गए ताकि पब्लिक और पुलिस में समन्वय बढ़ सके. इस बैठक में एएसपी डीएसपी और हमीरपुर के पांच स्थानों के प्रभारी व महिला थाना हमीरपुर के प्रभारी भी उपस्थित रही.