हमीरपुर: हमीरपुर जिला में अब ठोस व तरल अवशिष्ट कचरा प्रबंधन के लिए कार्य योजना तैयार कर ली गई है. जिला में क्लस्टर स्तर पर अब ठोस तरल अपशिष्ट कचरा प्रबंधन किया जाएगा. समीरपुर, डिडवीं टिक्कर, मति टिहरा व भरमोटी खुर्द में स्थान चयनित कर लिए गए हैं. यहां पर जल्द ही क्लस्टर लेवल के कचरा प्रबंधन संयंत्र स्थापित किए जाएंगे. 20 नवंबर से पहले पहले इन संयंत्र के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा.
जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जिला में सोक पिटों और सामुदायिक शौचालयों तथा कलस्टर स्तर पर ठोस व तरल अवशिष्ट कचरा प्रबंधन के लिए जिला में काम किया जा रहा है.
राकेश ठाकुर ने बताया कि ठोस व तरल अवशिष्ट कचरा संयंत्र स्थापित करने के लिए विकास खंड हमीरपुर के मति टिहरा, नादौन के भरमोटी खुर्द, भोरंज के डिडवीं टिक्कर और बमसन के समीरपुर में स्थान चिह्नित किए गए हैं. अगले महीने तक इनके निर्माण संबंधी प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी. 20 नवंबर से पहले पहले इन संयंत्र के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा.
जिला परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कोरोना संकट के दौरान स्कूलों के खुलने पर जल शक्ति विभाग को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, उन्होंने उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक को स्कूलों में बेहतर साफ सफाई व्यवस्था बनाने को भी कहा गया है.
पढ़ें: विधायक नरेंद्र ठाकुर व कमलेश कुमारी ने मिट्टी के बर्तनों की मशीनों का किया उद्घाटन