हमीरपुर: नादौन के कोहला गांव के अति गरीब अविनाश कुमार के इलाज के लिए सहायता के लिए समाजसेवी आगे आ रहे हैं. इसी क्रम में युवाओं सहित जिला परिषद के वाइस चेयरमैन चौधरी चंदूलाल ने पीड़ित परिवार के खाते में 11 हजार दान दिए हैं.
उन्होंने समर्थवान लोगों से आग्रह किया है कि पीड़ित परिवार की और संभव सहायता करें, ताकि अविनाश की दोनों किडनी जो खराब हो चुकी हैं उनका इलाज हो सके और उसका नवजात बेटा जो आईसीयू में है उसकी भी सहायता हो सके.
युवाओं में केशव गोस्वामी अमित कुमार, अमन कुमार व अजय कुमार दानपात्र लेकर शहर में डोर टू डोर जा रहे हैं, ताकि कुछ राशि वितरित करके इस पीड़ित परिवार की मदद की जा सके. उन्होंने बताया कि गरीब परिवार के अति दयनीय स्थिति को देखते हुए उन्होंने लोगों से दान एकत्रित करने का बीड़ा उठाया है.
पिता का देहांत हो चुका है, पांच दिन का बेटा भी अस्वस्थ
दान एकत्रित करके पीड़ित परिवार को देंगे, ताकि उसके इलाज के लिए यह राशि कुछ सहायक सिद्ध हो सके. उन्होंने बताया कि 34 वर्षीय अविनाश की दोनों किडनियां खराब हो चुकी हैं. उसके पिता का देहांत हो चुका है. उसका पांच दिन का बेटा भी अस्वस्थ है. उसके फेफड़े भी सही ढंग से कार्य नहीं कर पा रहे हैं.
जिस वजह से इस गरीब परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. अविनाश घर में कमाने वाले अकेला ही जिसकी दोनों किडनियां खराब होने के कारण परिवार की हालत अति दयनीय हो चुकी है. उन्होंने दानी सज्जनों से आग्रह किया है कि वह इस पीड़ित परिवार की सहायता के लिए आगे आएं.