हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. आए दिन कोविड-19 मामलों में इजाफा होने से स्थिती चिंताजनक बनी हुआ है. ऐसे में प्रशासन की ओर से भी लगातार एहतियात बरतने की नसीहत दी जा रही है.
कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाना और समय-समय पर सेनिटाइज करना बेहद जरूरी है. इन दो बातों का सही तरीके से पालन करने के बाद ही कोराना महामारी से बचा जा सकता है. प्रशासन के साथ मिलकर समाजिक और राजनीतिक संस्थाएं भी कोरोना काल से निपटने में हर संभव सहायता कर रही है.
पंचायत स्तर पर भी स्वयंसेवी संस्थाएं सेनिटाइजेशन कार्य में लगातार जुटी हुई हैं. राजकीय माध्यमिक पाठशाला सराहकड़ के स्काउट मास्टर सतीश राणा ने भी स्वयंसेवी खंड विकास समिति सदस्य मनीष राणा की सहायता से भरनांग गांव को सेनिटाइज किया. स्काउट मास्टर सतीश राणा ने कहा कि गांव में कोरोना संक्रमण का पॉजिटिव केस आने के बाद गांव को सेनिटाइज किया गया है, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. साथ ही उन्होंने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग रखने की नसीहत दी.
बता दें कि पिछले 24 घटों में हिमाचल प्रदेश में 13 कोरोना पॅजिटिव मामले आए हैं. हमीरपुर में 9, सोलन में 3 और कांगड़ा में एक मामला आया है. हमीरपुर में दो परिवारों के सात सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. भोरंज के पति-पत्नी अपनी दो बेटियों और मां सहित दिल्ली से लौटै थे जोकि कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
ये भी पढे़ं: 85 साल के हुए धर्मगुरु दलाई लामा, जन्मदिन पर नहीं होगा कोई समारोह