ETV Bharat / state

सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना पर दुकान सील, लॉकडाउन के नियमों को लेकर प्रशासन सख्त - shop sealed during lockdown

हमीरपुर में लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने के कारण जिला प्रशासन ने एक दुकान को सील कर दिया. गुरुवार को डीसी हमीरपुर ने बाजार का औचक निरिक्षण किया, इस दौरान एक दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना पाई गई, जिसके बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई की.

gandhi chowk hamirpur
सोशल डीस्टेंसिंग की अवहेलना पर प्रशासन ने की दुकान सील
author img

By

Published : May 7, 2020, 11:23 PM IST

हमीरपुरः जिला हमीरपुर में कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जारी दिशा-निर्देशों की अवहेलना करने पर जिला प्रशासन ने एक दुकान को सील कर दिया.

लॉकडाउन के दौरान लोगों को आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए ढ़ील के समय सभी को सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य नियमों की पालना करने के लिए कहा गया है. जिला प्रशासन समय-समय पर औचक निरीक्षण कर इसका जायजा भी ले रहा है.

इसी कड़ी में गुरुवार को सुबह डीसी हरिकेश मीणा ने हमीरपुर बाजार का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान शहर में एक किराने की दुकान पर सोशल डिस्टेसिंग की अवहेलना पाई गई. इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रशासन की ओर से दुकान को सील कर दिया गया.

डीसी हमीरपुर ने कहा कि सभी दुकानदारों को अपने परिसरों में निश्चित दूरी बनाए रखने के निर्देश पहले ही दिए गए हैं और बार-बार इन्हें जागरूक भी किया जा रहा है.

इसके बावजूद अगर कोई निर्देशों की अवहेलना करता है, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. डीसी ने सभी दुकानदारों एवं सामान खरीदने आने वाले लोगों से आग्रह किया है कि वे निश्चित दूरी के नियम का अनुपालन करें.

एकदूसरे से उचित दूरी बनाए रखने के साथ ही मास्क भी अवश्य पहनें. दुकानदारों से यह भी आग्रह किया है कि अगर कोई व्यक्ति बिना मास्क पहने खरीददारी के लिए आता है तो उसे सामान न दें.

पढेंः 3 दिन में 50 लाख की शराब पी गए बिलासपुरवासी, प्रतिदिन 5 घंटे खुल रहीं लिकर शॉप

हमीरपुरः जिला हमीरपुर में कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जारी दिशा-निर्देशों की अवहेलना करने पर जिला प्रशासन ने एक दुकान को सील कर दिया.

लॉकडाउन के दौरान लोगों को आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए ढ़ील के समय सभी को सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य नियमों की पालना करने के लिए कहा गया है. जिला प्रशासन समय-समय पर औचक निरीक्षण कर इसका जायजा भी ले रहा है.

इसी कड़ी में गुरुवार को सुबह डीसी हरिकेश मीणा ने हमीरपुर बाजार का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान शहर में एक किराने की दुकान पर सोशल डिस्टेसिंग की अवहेलना पाई गई. इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रशासन की ओर से दुकान को सील कर दिया गया.

डीसी हमीरपुर ने कहा कि सभी दुकानदारों को अपने परिसरों में निश्चित दूरी बनाए रखने के निर्देश पहले ही दिए गए हैं और बार-बार इन्हें जागरूक भी किया जा रहा है.

इसके बावजूद अगर कोई निर्देशों की अवहेलना करता है, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. डीसी ने सभी दुकानदारों एवं सामान खरीदने आने वाले लोगों से आग्रह किया है कि वे निश्चित दूरी के नियम का अनुपालन करें.

एकदूसरे से उचित दूरी बनाए रखने के साथ ही मास्क भी अवश्य पहनें. दुकानदारों से यह भी आग्रह किया है कि अगर कोई व्यक्ति बिना मास्क पहने खरीददारी के लिए आता है तो उसे सामान न दें.

पढेंः 3 दिन में 50 लाख की शराब पी गए बिलासपुरवासी, प्रतिदिन 5 घंटे खुल रहीं लिकर शॉप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.