सुजानपुर: पुलिस थाना प्रभारी सुजानपुर सुभाष शास्त्री ने लॉकडाउन के दौरान अचानक बाजार का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सुजानपुर बाजार के हर कोने का जायजा लिया. इस दौरान थाना प्रभारी ने पाया कि अधिकतर लोग जो बाजार में खरीददारी करने पहुंचे हैं. लोगों ने मुंह पर मास्क बांधकर खरीददारी की. जिसको लेकर थाना प्रभारी ने लोगों की सराहना करते हुए बधाई दी.
वहीं, कुछ लोगों ने मास्क नहीं लगाए थे जिन्हें जमकर लताड़ लगाई और हिदायत देकर छोड़ दिया. वहीं, बाजार में कुछ स्थानीय दुकानदारों ने अपने मुंह पर मास्क नहीं बांधे थे. जिस पर थाना प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए पहले उनके मुंह पर मास्क बंधवाए. फिर उनकी दुकानों को बंद करवा दिया.
उन्हें हिदायत देते हुए कहा दोबारा ऐसा किया तो उनकी दुकानें सील कर दी जाएंगी. थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. जो लोग सरकार के नियमों की अवहेलना करते हुए पाये गए, पुलिस द्वारा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढे़ं- बागवानों की मेहनत पर कोरोना ने फेरा पानी, रद्दी के भाव बिक रहे प्लम और आड़ू