भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन भरेड़ी की बैठक प्रधान एसएन शोरी की अध्यक्षता में की गई. जिसमें मुख्या तौर पर जाहू में हवाई अड्डा बनाने की मांग की गई. सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन भरेड़ी का कहना है कि प्रदेश में हवाई अड्डे के लिए जाहू से उपयुक्त कोई भी स्थान नहीं हो सकता है.
यह स्थान तीन जिलों मंडी, हमीरपुर और बिलासपुर की सीमाओं पर सटा हुआ है. जाहू में हवाई अड्डा निर्माण के लिए बहुत कम राशि व्यय होगी व एक भी पेड़ नहीं काटना पड़ेगा. सीर खड्ड का तटीकरण होने से जमीन की उपयोगिता व उप्लब्द्धता भी बढ़ जाएगी और सरकारी के खजाने पर भी कम बोझ पड़ेगा.
जाहू एक ऐसा स्थान है जिस को प्रकृति ने अपनी सुंदरता का असीम भंडार दिया है और यही कारण था की स्वर्गीय रणजीत सिंह संसद ने दशकों पहले इसे हिमाचल प्रदेश की राजधानी बनाने की कवायद शरू की थी. यहां हवाई अड्डा बनने से क्षेत्र में पर्यटन की अपार सभवनाएं बढ़ेंगी. जिससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा.
सभी सदस्यों ने भरेड़ी में एसबीआई का सेवा केंद्र (सर्विस सेंटर) खोलने के लिए अनुराग ठाकुर का धन्यवाद किया. यहां पर एक मात्र राष्ट्रीयकृत पीएनबी में लगभग 30,000 खाता धारक हैं. इस कारण पूरा दिन बैंक में खाता धारकों की काफी भीड़ रहती है. सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन भरेड़ी ने अनुराग ठाकुर से भरेड़ी एसबीआई कि शाखा और जाहू में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा खोलने की मांग की है.
इस मौके पर संघ के सचिव अंतराष्ट्रीय वालीबाल कोच विद्यसागर शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पीएल भारद्वाज, उपाध्यक्ष बीआर शर्मा, तारा चन्द कौंडल, रोशन लाल, केशव चन्द, एच आर कमल, जगदीश चन्द शर्मा, मेहर परुषोतम लाल, धर्म दास, प्रभु राम, अमर नाथ, प्रीतम चन्द, मनोहर लाल इत्यादि मौजूद रहे.
पढ़ें: कोविड-19 की सैम्पलिंग एवं टेस्टिंग में बिलासपुर 'नंबर वन', 69 लोग हुए स्वस्थ