हमीरपुर: नागरिकता संशोधन के मुद्दे पर हमीरपुर में रविवार को बुद्धिजीवी सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
वहीं, बुद्धिजीवी सम्मेलन के बाद सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि विपक्ष नागरिक संशोधन विधेयक के मुद्दे पर जनता को गुमराह कर रहा है. देश में अराजकता फैलाने के लिए कांग्रेस व विपक्षी दल जिम्मेवार हैं. भाजपा कड़े शब्दों में इसकी निंदा करती है.
उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाले पड़ोसी देशों के लोगों को भी नागरिकता का अधिकार है, जो देश में शरणार्थी बनकर रह रहे हैं. घुसपैठियों को देश से बाहर किया जाएगा. यह एक्ट नागरिकता देने के लिए है ना कि छीनने के लिए. सतपाल सत्ती ने कहा कि नागरिक संशोधन विधेयक के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए जिला स्तर पर बुद्धिजीवी सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं. 31 दिसंबर तक हर जिला में यह सम्मेलन आयोजित होंगे. इसके बाद भाजपा की जिला और ब्लॉक कार्यकारिणी के गठन के बाद मंडल स्तर पर बुद्धिजीवी सम्मेलन आयोजित होंगे और लोगों को पर्चे बांटकर इसके बारे में जानकारी दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश सरकार का 2 साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. 27 दिसंबर 2019 को शिमला में भव्य रैली का आयोजन किया जाएगा. सरकार की उपलब्धियों को इस रैली में जनता के समक्ष रखा जाएगा तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया जाएगा.
रैली में गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, प्रेम कुमार धूमल मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित होंगे. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा, स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर, भोरंज विधायिका कमलेश कुमारी, विजयपाल स्वरूप पार्टी के उपाध्यक्ष विजय पाल सोहारू सहित जिला मीडिया प्रभारी अंकुश शर्मा मौजूद रहे.