हमीरपुर: जिले के नादौन क्षेत्र के न्याटी में एक सांभर का शव मिला है. बुधवार को ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है. सांभर की मौत कैसे हुई इसका पता नहीं लग सका है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक नादौन थाना क्षेत्र के न्याटी में ग्रामीणों ने सांभर को मृत हालात में देखा था. ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में सांभर के शिकार का यह दूसरा मामला है. आपको बता दें कि 19 फरवरी को बैल पंचायत में भी एक मृत सांभर मिला था. सांभर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है.
इस बारे में डीएफओ संगीता चंदेल का कहना है कि उनकी जानकारी में अभी बात पहुंची है. सांभर कैसे मरा है इस बात का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो जाएगा. वहीं, रेंज ऑफिसर ने कहा कि फॉरेस्ट गार्ड को मौके पर भेजा गया है, उसके बाद घटना की पुष्टि की जा सकती है. बता दें इससे पहले 19 फरवरी को भी नादौन की बैल पंचायत में एक सांभर को गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया था.