ETV Bharat / state

पंजाब के युवक से शिमला में बरामद हुआ चिट्टा, बस में कर रहा था सफर

पुलिस ने पंजाब के एक युवक को शिमला में चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को नाकाबंदी के दौरान यह सफलता मिली.

PUJNAB BOY ARRESTED WITH CHITTA
पंजाब का युवक शिमला में चिट्टे के साथ गिरफ्तार (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 9, 2024, 4:41 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में नशे का कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है. पुलिस नशा तस्करों को पकड़ भी रही है. बावजूद इसके नशा तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही.

ताजा मामला शिमला के शोघी से सामने आया है. यहां शिमला पुलिस ने नाकाबंदी कर पंजाब के एक युवक को पंजाब रोडवेज की बस से चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी पंजाब से शिमला रूट की बस में सफर कर रहा था.

मंगलवार को शिमला पुलिस ने शोघी में नाका लगाया था. इस दौरान पंजाब रोडवेज की बस PB 07 CA 3603 को पुलिस ने जांच के लिए रोका. जांच के दौरान पुलिस को देख बस में सवार एक युवक घबरा गया जिसके कारण पुलिस को युवक पर शक हुआ और पुलिस ने युवक की तलाशी ली.

पुलिस ने तलाशी के दौरान युवक से 19.190 ग्राम चिट्टा बरामद किया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि आरोपी की पहचान जसकरण दास उम्र 28 साल पंजाब के जिला मानसा के तौर पर हुई है.

पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा-21 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया "पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए है और नशा तस्करों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जायेगा"

ये भी पढ़ें: नशे के खिलाफ सिरमौर पुलिस की कार्रवाई, अलग-अलग मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: शिमला में तीन दिन तक सरकारी संस्थान रहेंगे बंद, IGMC को छोड़ ये संस्थान रहेंगे बंद

शिमला: राजधानी शिमला में नशे का कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है. पुलिस नशा तस्करों को पकड़ भी रही है. बावजूद इसके नशा तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही.

ताजा मामला शिमला के शोघी से सामने आया है. यहां शिमला पुलिस ने नाकाबंदी कर पंजाब के एक युवक को पंजाब रोडवेज की बस से चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी पंजाब से शिमला रूट की बस में सफर कर रहा था.

मंगलवार को शिमला पुलिस ने शोघी में नाका लगाया था. इस दौरान पंजाब रोडवेज की बस PB 07 CA 3603 को पुलिस ने जांच के लिए रोका. जांच के दौरान पुलिस को देख बस में सवार एक युवक घबरा गया जिसके कारण पुलिस को युवक पर शक हुआ और पुलिस ने युवक की तलाशी ली.

पुलिस ने तलाशी के दौरान युवक से 19.190 ग्राम चिट्टा बरामद किया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि आरोपी की पहचान जसकरण दास उम्र 28 साल पंजाब के जिला मानसा के तौर पर हुई है.

पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा-21 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया "पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए है और नशा तस्करों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जायेगा"

ये भी पढ़ें: नशे के खिलाफ सिरमौर पुलिस की कार्रवाई, अलग-अलग मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: शिमला में तीन दिन तक सरकारी संस्थान रहेंगे बंद, IGMC को छोड़ ये संस्थान रहेंगे बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.