ETV Bharat / state

भोरंज अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की डेट बदलने पर हंगामा, 50 मरीजों को झेलनी पड़ी दिक्कतें - अल्ट्रासाउंड की तारीख बदलने से हंगामा

भोरंज अस्पताल में स्थायी रेडियोलॉजिस्ट न होने से और बिना किसी पूर्व सूचना के सीएमओ द्वारा अल्ट्रासाउंड के दिन बदलने से उस समय हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब लगभग 50 मरीज अल्ट्रासाउंड करवाने पहुंचे थे.

rucks in Bhoranj Hospital
भोरंज अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की डेट बदलने पर हंगामा
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 11:39 PM IST

हमीरपुरः भोरंज सिविल अस्पताल में बिना किसी पूर्व सूचना के अल्ट्रासाउंड की तारीख बदलने से हंगामा हो गया. तारीख बदलने से मरीज दिनभर परेशान होते रहे. इस दौरान अल्ट्रासाउंड करवाने आए मरीजों ने हंगामा खड़ा कर दिया.

बता दें कि भोरंज सिविल अस्पताल में बुधवार को लगभग 50 मरीज अल्ट्रासाउंड करवाने पहुंचे थे. सीएमओ ने फोन के माध्यम से भोरंज अस्पताल के कर्मचारी को सूचना दी कि अब अल्ट्रासाउंड पहले व तीसरे बुधवार को होंगे.

गौरतलब है कि इससे पूर्व ये अल्ट्रासाउंड महीने के पहले व तीसरे मंगलवार को होते थे. इससे अस्पताल में आए हुए लोगों में रोष पनप गया. स्थानीय लोगों ने विभाग से अल्ट्रासाउंड की सुविधा जल्द मुहैया करवाने की मांग उठाई है.

वीडियो रिपोर्ट.

सिविल अस्पताल भोरंज में नियमित रेडियोलॉजिस्ट का पद नहीं होने से माह में सिर्फ दो बार ही हमीरपुर से रेडियोलॉजिस्ट के आने पर माह के पहले और तीसरे मंगलवार को ही अल्ट्रासाउंड हो रहे हैं.

वहीं, बिना किसी पूर्व सूचना के सीएमओ हमीरपुर ने पहले व तीसरे बुधवार को कर दिया है. हालांकि तकनीकी रेडियोलॉजिस्ट विभाग के कर्मचारी ने मंगलवार को लगभग 50 लोगों के अल्ट्रासाउंड की डेट दे रखी थी, लेकिन डेट बदलने के कारण लोगों को मायूस होकर घर लौटना पड़ा.

हमीरपुरः भोरंज सिविल अस्पताल में बिना किसी पूर्व सूचना के अल्ट्रासाउंड की तारीख बदलने से हंगामा हो गया. तारीख बदलने से मरीज दिनभर परेशान होते रहे. इस दौरान अल्ट्रासाउंड करवाने आए मरीजों ने हंगामा खड़ा कर दिया.

बता दें कि भोरंज सिविल अस्पताल में बुधवार को लगभग 50 मरीज अल्ट्रासाउंड करवाने पहुंचे थे. सीएमओ ने फोन के माध्यम से भोरंज अस्पताल के कर्मचारी को सूचना दी कि अब अल्ट्रासाउंड पहले व तीसरे बुधवार को होंगे.

गौरतलब है कि इससे पूर्व ये अल्ट्रासाउंड महीने के पहले व तीसरे मंगलवार को होते थे. इससे अस्पताल में आए हुए लोगों में रोष पनप गया. स्थानीय लोगों ने विभाग से अल्ट्रासाउंड की सुविधा जल्द मुहैया करवाने की मांग उठाई है.

वीडियो रिपोर्ट.

सिविल अस्पताल भोरंज में नियमित रेडियोलॉजिस्ट का पद नहीं होने से माह में सिर्फ दो बार ही हमीरपुर से रेडियोलॉजिस्ट के आने पर माह के पहले और तीसरे मंगलवार को ही अल्ट्रासाउंड हो रहे हैं.

वहीं, बिना किसी पूर्व सूचना के सीएमओ हमीरपुर ने पहले व तीसरे बुधवार को कर दिया है. हालांकि तकनीकी रेडियोलॉजिस्ट विभाग के कर्मचारी ने मंगलवार को लगभग 50 लोगों के अल्ट्रासाउंड की डेट दे रखी थी, लेकिन डेट बदलने के कारण लोगों को मायूस होकर घर लौटना पड़ा.

Intro:अल्ट्रासाउंड की डेट बदलने पर हंगामा
भोरंज अस्पताल में आए 50 मरीजों को झेलनी पड़ीं दिक्कतें, रेडियोलॉजिस्ट का पद खाली
barsar hamirpur
भोरंज-सिविल अस्पताल भोरंज में स्थायी रेडियोलॉजिस्ट न होने से और बिना किसी पूर्व सूचना के सीएमओ द्वारा अल्ट्रासाउंड के दिन बदलने से उस समय हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब लगभग 50 मरीज अल्ट्रासाउंड करवाने पहुंचे थे। फोन के माध्यम से भोरंज स्थित कर्मचारी को यह सूचना मिली कि अब अल्ट्रासाउंड पहले व तीसरे बुधवार को होंगे। गौरतलब है कि इससे पूर्व ये अल्ट्रासाउंड पहले व तीसरे मंगलवार को होते थे। इससे आए हुए लोगों में रोष पनप गया। Body:उन्होंने विभाग से अल्ट्रासाउंड की सुविधा जल्द मुहैया करवाने की मांग उठाई है। सिविल अस्पताल भोरंज में परमानेंट रेडियोलॉजिस्ट का पद नहीं होने से माह में सिर्फ दो बार ही हमीरपुर से रेडियोलॉजिस्ट के आने पर माह के पहले और तीसरे मंगलवार को ही अल्ट्रासाउंड हो रहे हैं। अब वे भी बिना किसी पूर्व सूचना के सीएमओ हमीरपुर ने पहले व तीसरे बुधवार को कर दिया है। हालांकि तकनीकी रेडियोलॉजिस्ट विभाग के कर्मचारी ने मंगलवार को लगभग 50 लोगों के अल्ट्रासाउंड की डेट दे रखी थी, लेकिन लोगों को मायूस होकर घर लौटना पड़ा। Conclusion:अल्ट्रासाउंड करवाने वालों बजुर्ग महिलाओं में बर्फी देवी (80), अजुध्या देवी (60) वर्ष, जमना देवी (63) व गर्भवती महिलाओं में मोनिका, रुचि, शिवानी, अनिता, रूमा, किरण शर्मा, सुनीता देवी इत्यादि सहित अन्य लोगों ंने विभाग से मांग की है कि भोरंज अस्पताल में परमानेंट रेडियोलॉजिस्ट का पद भरा जाए, ताकि लोगों को असुविधा न हो।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.