हमीरपुरः भोरंज सिविल अस्पताल में बिना किसी पूर्व सूचना के अल्ट्रासाउंड की तारीख बदलने से हंगामा हो गया. तारीख बदलने से मरीज दिनभर परेशान होते रहे. इस दौरान अल्ट्रासाउंड करवाने आए मरीजों ने हंगामा खड़ा कर दिया.
बता दें कि भोरंज सिविल अस्पताल में बुधवार को लगभग 50 मरीज अल्ट्रासाउंड करवाने पहुंचे थे. सीएमओ ने फोन के माध्यम से भोरंज अस्पताल के कर्मचारी को सूचना दी कि अब अल्ट्रासाउंड पहले व तीसरे बुधवार को होंगे.
गौरतलब है कि इससे पूर्व ये अल्ट्रासाउंड महीने के पहले व तीसरे मंगलवार को होते थे. इससे अस्पताल में आए हुए लोगों में रोष पनप गया. स्थानीय लोगों ने विभाग से अल्ट्रासाउंड की सुविधा जल्द मुहैया करवाने की मांग उठाई है.
सिविल अस्पताल भोरंज में नियमित रेडियोलॉजिस्ट का पद नहीं होने से माह में सिर्फ दो बार ही हमीरपुर से रेडियोलॉजिस्ट के आने पर माह के पहले और तीसरे मंगलवार को ही अल्ट्रासाउंड हो रहे हैं.
वहीं, बिना किसी पूर्व सूचना के सीएमओ हमीरपुर ने पहले व तीसरे बुधवार को कर दिया है. हालांकि तकनीकी रेडियोलॉजिस्ट विभाग के कर्मचारी ने मंगलवार को लगभग 50 लोगों के अल्ट्रासाउंड की डेट दे रखी थी, लेकिन डेट बदलने के कारण लोगों को मायूस होकर घर लौटना पड़ा.